नागपुर – इतवारी छिंदवाड़ा ब्राडगेज लाइन शुरू होने के बाद सुबह के समय छिंदवाड़ा से रवाना होने तथा शाम तक वापस आने वाले ट्रेन की मांग आख़िरकार सोमवार को पूरी हुई ।

राज्य सभा सांसद पद्मश्री डॉ विकास महात्मे के प्रयासों से नई पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिली। ट्रेन को इतवारी रेलवे स्टेशन से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ जेड आर यू सीसी सदस्य विजय धवले , प्रताप मोटवानी, डी आर यू सी सी सदस्य आनंद कारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जेड आर यू सीसी सदस्य विजय धवले ने बताया कि राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ विकास महात्मे निरंतर प्रयास से छिंदवाड़ा के लिए नई पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिली हैं। सावनेर, सौंसर , छिंदवाड़ा के नागरिकों की मांग पर सांसद श्री महात्मे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन की मांग की थी।