नागपुर :- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि बीड और परभणी में घटित दोनों घटनाएं अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन घटनाओं पर विस्तृत चर्चा के लिए तैयार है और संविधान का अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के अनुरूप सदन में अपेक्षित चर्चा होनी चाहिए।” उन्होंने बताया कि संविधान का अपमान करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से आग्रह किया कि वे राजनीति से ऊपर उठकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत करें।
विधानसभा सदस्य नाना पटोले द्वारा उठाए गए मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने स्पष्ट किया कि स्थगन प्रस्ताव के दौरान इस विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।