व्यापारियों में एल.बी.टी. की समस्या को लेकर जमकर आक्रोश

– एल.बी.टी. के नासूर का जड़ से समाप्त करे प्रशासन: एन.वी.वी.सी.

नागपूर :- विदर्भ के 13 व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स दि. 1 अक्टूॅबर 2024 को गणेशपेट, नागपुर स्थित होटल द्वारकामाई में कार्यकारिणी सभा संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता अर्जुनदास आहुजा ने की। सभा में उपस्थित अधिकांश सदस्यों ने सदन को जानकारी देते हुये बताया उन्हें अभी एल.बी.टी. के डिमांड नोटिस आ रहे है। डिमांड राशी इतनी अधिक है कि जिससे छोटे व मझोले व्यापारियों का व्यापार समाप्त हो जायेगा।

अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा एल.बी.टी. को समाप्त करने को लगभग 9 वर्ष हो चुके है किंतु एल.बी.टी. कानून से संबंधित assessments व appeals के बहुत सारे मामले अभी भी लंबित हैं। NVCC ने पुर्व मंे व्यापारियों के हितार्थ एल.बी.टी. के इन लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए चेंबर के प्रांगण में म.न.पा व एल.बी.टी विभाग के सहयोग से 2 बार शिबिर का आयोजन किया था। पुर्व में करदाताओं द्वारा रू. 5000/- का शुल्क भरकर याचिकाएं दायर जा सकती थी किंतु अब विभाग ने शुल्क में 30%की वृद्धि करते हुये रू. 30,000/- कर दिया गया है जो कि गैर वाजिब है और इतने वर्षो का रिकार्ड रखना किसी भी व्यापारी के लिए नामुमकिन है। चेंबर द्वारा बार-बार एल.बी.टी. असेसमंेट की प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग की जाती रही है। चेंबर का पुनः सरकार से निवेदन है कि एल.बी.टी. के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करके व्यापारियों को राहत देना चाहिए। शीघ्र ही चेंबर द्वारा म.न.पा. आयुक्त, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को एल.बी.टी. की समस्याओं पर ज्ञापन दिया जायेगा।

इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष – फारूक अकबानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा, पुर्व अध्यक्ष – प्रफुल दोशी, हेमंत खुंगर, कार्यकारिणी सदस्य – ज्ञानेश्वर रक्षक, गजानंद गुप्ता, हुसैन अजानी, मधुर बंग, मनोज लटुरिया, महेश कुकडेजा, मोहन चोईथानी, प्रभाकर देशमुख, राकेश आहुजा, सलीम अजानी, संतोष काबरा, सुशील झाम, उमंग अग्रवाल, विरेन्द्र चांडक, धर्मेन्द्र आहुजा, मोहन गट्टानी, राकेश गांधी, विजय केवलरामानी, विशेष आमंत्रित – सी ए संदीप जोतवानी, देवेन्द्र तिवारी, हरमनजीत सिंग बावेजा, लक्ष्मणदास पेशवानी, मनु सोनी, नरेन्द्रपाल सिंग ओसान, सुरज सिंग ठाकुर, उमेश पटेल, व्यापार प्रतिनिधी – ललित सूद, मधूसूदन सारडा, निरज खख्खर, संजय नबिरा, सुभाष अग्रवाल, संजय अग्रवाल उपस्थित।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Jai Durga Utsav Mandal Telecom Nagar celebrating 19 th Eco-friendly Durga & RaasGarba Utsav

Thu Oct 3 , 2024
Nagpur :- The Jai Durga Utsav Mandal Telecom Nagar is celebrating its19 th Durga Utsav at Telecom Nagar Hanuman Mandir Ground from Oct 3 to 11. Since last 18 years the mandal is instaaling 3feet bronz idol of Godess Durga at the Raas Garba Mandapam. This year Mahapuja will be done at the hands of Shri Sandip Joshi (Hon.Secretary for […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com