अफ़ज़ल मीठा को व्यापार कूटनीति में योगदान के लिए प्रतिष्ठित “नाइट ऑफ़ माल्टा 2024” पुरस्कारों से सम्मानित

नागपुर :- ओरिएंट ग्रुप ऑफ़ होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के प्रबंध निदेशक अफ़ज़ल मीठा को हाल ही में माल्टा सरकार द्वारा प्रतिष्ठित “नाइट ऑफ़ माल्टा 2024” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान श्री मीठा के “व्यापार कूटनीति” में महत्वपूर्ण योगदान और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार साझेदारी को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। यह पुरस्कार, जो माल्टा द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और यूरोप सहित क्षेत्रों में व्यापार के अवसरों का विस्तार करने में उनके प्रयासों को दर्शाता है। इसके अलावा, मीठा को भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रतिष्ठित ‘मेडल ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया गया, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और कूटनीति में उनके असाधारण योगदान को मान्यता देता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शाम के बस वाहकों ने तिकीट के पैसे लिए ऑनलाइन, सुबह के वाहक अल्पशिक्षित या अप्रामाणिक तो नही ना?

Fri Sep 27 , 2024
कोदामेंढी :- यहा से समीप सावंगी (कोदामेंढी) के साहू स्टडी सेंटर के मार्गदर्शक शिक्षक एवं पत्रकार किशोर साहू 24 सप्टेंबर मंगळवार को उनका नागपूर का निजी काम दोपहर को खत्म कर शाम के चार के दरमियान बाकी यात्रींओ के साथ नागपूर आगार के वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस से नागपूर से रामटेक एवं भंडारा आगार के साधे बस से रामटेक से कोदामेंढी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com