नागपुर – मेहमूदा शिक्षण एवं महिला ग्रामिण विकास बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित सेंट्रल इंडिया गृप ऑफ इंन्स्टियुशन मे मोमिनपुरा समाजभवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी मोहम्मद अहमद खान ,राष्ट्रीय समन्वयक अल्पसंख्याक विभाग महाराष्ट्र कॉग्रेस कमिटी, अल्पसंख्याक विभाग के प्रभारी, डॉ. अनिस अहमद, माजी मंत्री, ए.आय.सी.सी. सदस्य, डॉ. एस. एम राजन ( डायरेक्टर सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ) तुषार मेश्राम ( डायरेक्टर डी. डी. यु. जी. के वाय.) उपस्थित थे ।
शिबिर का आयोजन कोरोना महामारी के चलते स्वस्थ शरीर हेतु आवश्यक एहतियात बरतने के लिए योग्य, सलाह इलाज और दवाईयॉ वरिष्ठ विशेष चिकित्सक द्वारा परामर्श करने के उद्देश से किया गया था । डॉ. अनिस अहमद इन्होने मोमिनपुरा के गरीब लोगो को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इस शिबिर के दौरान मरीजो का कान, नाक, गला, गाठियॉ, कमरदर्द, पाईल्स, भगंदर फीशर, स्तन में गाठ, साईनस, हायड्रोसिल आदि रोगों की जॉच की गई । जॉच शिबिर में आय. जी. एम. सी वैदयकीय अधिकारी, डॉ दीपक साखरवाडे, डॉ त्यागीता उराडे, डॉ. सुमित उबंरकर, डॉ आश्विनी भुजाडे, डॉ. अनवर सिद्दिकी (जमियतुल उलमाये हिंद), डॉ. मौसिन अली (जनरल फिजिशियन, वेदांता सुपरस्पेशालिटी हॉस्पीटल, नागपूर) डॉ. रफत खान (आय सर्जन ,ग्रीन सिटी हॉस्पीटल) , डॉ विवेक (मेडिसीन), डॉ. आकाश, डॉ. नईम नायजी, डॉ. हॅरीस डॉ. जुबेर शेख, विशाखा चौहान ( फार्मासिस्ट) कविता बीनझाडे , रूपाली सोनटक्के ,अमित मुहासे, उपस्थित थे । प्रमुख अतिथी मोहम्मद अहमद खान के हाथो सभी डॉक्टरर्स तथा नर्सेस का सत्कार किया गया।
मोहम्मद अहमद खान इन्होंने डॉ. अनिस अहमद को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए बताया की कोरोना महामारी के मौसम की वजह से लोगो को स्वास्थ्य की तकलीफो का सामना करना पड रहा है । गरिब लोग जो पैसे की वजह से अस्पताल नही जाते उनको ऐसे शिबिर द्वारा अपनी स्वास्थ्य की जॉच करने मे आसानी होती है । ऐसे नेक काम समाज के लिए होने चाहिए ऐसी सलाह दी ।
डॉ. अनिस अहमद इन्होंने अपने भाषण में बताया की मोमिनपुरा के लोगो में स्वास्थ्य के प्रती जागृकता बढाने के उद्देश से इस शिबिर का आयोजन कर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओ और जॉच का लाभ मिल सके । जिससे उनकी सेहत अच्छी रहे । इस शिबिर में 500 से ज्यादा लोंगो ने अपनी जॉच करवाई जिसमें महिलाओं का प्रमाण ज्यादा था । सेवाभाव की उद्देश से आसपास से लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मिली इसके लिए छोटी सी कोशिश करने का प्रयास इस शिबिर द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में नगरसेवक मोमिनपुरा जुल्फेकार भुट्टो, आयेशा अंसारी, सईदा बेगम, निजाम अंसारी, मुमताज, इफतेकार भाई , झिशाद, मुमताज (नगरसेवक) उपस्थित थे ।
सेंट्रल इंडिया गृप ऑफ इंन्स्टियुशन के सभी प्राचार्य डॉ. रवी कलसाईत, मदन कडवे, सागर ठाकरे , बीना पीके डॉ. स्वाती राऊत, डॉ. सीमा चिखले, रिजवान अली, सय्यद अब्दूल माजीद, सय्यद जुनेदउदीन डॉ. मनोज राव, डॉ. मनोज पांडे , महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. यास्मीन सिद्दिकी इन्होेने किया।
सेट्रल इडिंया ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयुशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com