हिंगना :- आज का दौर बहुत ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों हैं। लेकिन उन्हें सही समय पर सही जानकारी के साथ प्रशिक्षण मिलना जरीरू हैं। यूपीएससी, एमपीएससी सहित अन्य स्पर्धा परीक्षा का सही प्रशिक्षण मिलने से अवश्य सफलता मिलती हैं। इसके लिए विद्यार्थियो को भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इसलिए बहादुरा खरबी क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है। जिसका सभी छात्र लाभ ले, यह विद्यार्थियो से अपील बहादुरा नगर पंचायत के प्रशासन तथा मुख्याधिकारी राजेंद्र चिकलखुंडे ने की। वे रविवार को बहादुरा – खरबी क्षेत्र में नगर पंचायत बहादूरा, स्वर्गीय रामदासजी दगडूजी बुंदे शिक्षण संस्था और एनजीओ के संयुक्त विद्यमान से कौशल्य विकास केंद्र, खरबी में “अग्निपंख करिअर अकॅडमी, नागपूर” के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर के हाथों उद्घाटन किया गया। प्रमुख अतिथी नागपुर की विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटणकर उपस्थित थे। इस वक्त प्रशांत भाग्यवंत, सोनाली बुंदे, सुभाष गुजरकर, शुभांगी गायधने, नरेन्द्र नांदुरकर, राजकुमार वंजारी, कुरडकर, सुदा सेलोकर, वनिता उरकुडकर, राधिका ढोमणे, भोजराज घोडमारे, बोकडे, शेलके आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफलतार्थ नगर पंचायत बहादुरा के अधीक्षक दिनेश बुधे, नेहा पोतले, अजय भोयर, प्रकाश भूरे, श्रीकांत शेटे, जिवन बावने, प्रभाकर चावरे, माढरे आदी ने परिश्रम किया।