विद्यार्थियो के लिए स्पर्धा परीक्षा के लिए प्रशिक्षण महत्वपुर्ण – मुख्याधिकारी चिकलखुंडे 

हिंगना :- आज का दौर बहुत ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों हैं। लेकिन उन्हें सही समय पर सही जानकारी के साथ प्रशिक्षण मिलना जरीरू हैं। यूपीएससी, एमपीएससी सहित अन्य स्पर्धा परीक्षा का सही प्रशिक्षण मिलने से अवश्य सफलता मिलती हैं। इसके लिए विद्यार्थियो को भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इसलिए बहादुरा खरबी क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है। जिसका सभी छात्र लाभ ले, यह विद्यार्थियो से अपील बहादुरा नगर पंचायत के प्रशासन तथा मुख्याधिकारी राजेंद्र चिकलखुंडे ने की। वे रविवार को बहादुरा – खरबी क्षेत्र में नगर पंचायत बहादूरा, स्वर्गीय रामदासजी दगडूजी बुंदे शिक्षण संस्था और एनजीओ के संयुक्त विद्यमान से कौशल्य विकास केंद्र, खरबी में “अग्निपंख करिअर अकॅडमी, नागपूर” के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर के हाथों उद्घाटन किया गया। प्रमुख अतिथी नागपुर की विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटणकर उपस्थित थे। इस वक्त प्रशांत भाग्यवंत, सोनाली बुंदे, सुभाष गुजरकर, शुभांगी गायधने, नरेन्द्र नांदुरकर, राजकुमार वंजारी, कुरडकर, सुदा सेलोकर, वनिता उरकुडकर, राधिका ढोमणे, भोजराज घोडमारे, बोकडे, शेलके आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफलतार्थ नगर पंचायत बहादुरा के अधीक्षक दिनेश बुधे, नेहा पोतले, अजय भोयर, प्रकाश भूरे, श्रीकांत शेटे, जिवन बावने, प्रभाकर चावरे, माढरे आदी ने परिश्रम किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्राणप्रतिष्ठा उत्सव का लाइव प्रसारण देखने उमड़े श्रद्धालु

Tue Jan 23 , 2024
– प्राचीन शिव मंदिर लगा भक्तो ताता – दीपो से जगमगाया राम मंदिर परिसर नागपुर :- बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी, स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में स्थित राम मंदिर में भक्तो को अयोध्या में चल रहे प्राणप्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखने सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस अवसर पर मंदिर में सुबह 9 बजे 40 फीट ऊंचे स्तंभ पर धर्म […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!