– रिश्तेदार की आवाज निकाल कर निरी की महिला प्रकल्प सहायक को लगाया चूना
नागपुर :- बिजली बिल टॉक्स ओएलएक्स द्वारा धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों ने अब धोखाधड़ी का नया फंडा कोई निकाला है रिश्तेदारों का नाम का उपयोग करो वैसे ही आवाज निकाल कर अपराधी ने निरी की 29 वर्षीय महिला प्रकल्प सहायिका को चूना लगाया इस मामले में बजाज नगर पुलिस में साइबर अपराधी के खिलाफ धोखाधड़ी व सूचना तकनीक कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
शिकायतकर्ता महिला 16 जुलाई को घर में थी तब साइबर अपराधी ने उसके मोबाइल पर संपर्क करते हुए मुझे पहचाना का बेटा ऐसा कहा महिला को आवाज कुछ परिचित लगी तब उसने कैलाश अंकल बोल रहे हैं क्या ऐसा महिला ने पूछते ही, हां मैं तेरा चाचा बोल रहा हूं तुझे गूगल पे से ढाई लाख रुपए भेज रहा हूं तुझे रिक्वेस्ट आई होगी, पे टाप कर , ऐसा साइबर अपराधी ने उसे कहा उषा बाई के नाम से रिक्वेस्ट आई है ऐसा उसने कहा इसके बाद महिला का पहला व्यवहार हुआ नहीं इसलिए फिर से उसने ₹25000 का व्यवहार किया महिला के खाते से उषा बाई के खाते में यहां रकम जमा हुई इस तरह महिला ने कुल ₹45000 उषा बाई नामक खाते में जमा किए इसके बाद उसके खाते में ढाई लाख रुपए जमा हुए ही नहीं महिला ने साइबर अपराध के मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद था धोखाधड़ी होने के बाद ध्यान में आते ही महिला ने बजाज नगर पुलिस में शिकायत दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है