अहिंसा से ही मानव जाति का कल्याण : फडणवीस

– ‘जीतो अहिंसा रन’ गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

नागपुर :- भगवान महावीर के विचार और संदेश आज विश्व भर में प्रासंगिक हैं। उनके द्वारा बताए गए अहिंसा के सिद्धांत और मार्ग पर ही समस्त मानव जाति का कल्याण संभव है। उक्ताशय के उद्‌गार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किए। वे (रविवार) की सुबह जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन की महिला विंग द्वारा आयोजित ‘जीतो अहिंसा रन’ मैराथन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि जैन समाज का भारत की जीडीपी (अर्थव्यवस्था) में सर्वाधिक योगदान रहता है। हर क्षेत्र में यह समाज अग्रणी रहता है। उन्होंने अपने संबोधन में ‘जीतो अहिंसा रन’ के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उपमुख्यमंत्री के हाथों कार्यक्रम के अंत में हर वर्ग के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए ‘जीतो’ की लेडिज विंग द्वारा अहिंसा रन मैराथन का आयोजन रविवार सुबह सेंट उर्सुला हाइस्कूल के प्रांगण में किया गया। इसी दिन यह आयोजन सुबह 5:30 बजे एकसाथ देश भर के 65 शहरों और विश्व के 22 अंतरराष्ट्रीय शहरों में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न आयुवर्ग के सभी समाज के स्त्री-पुरुषों ने 3 किमी, 5 किमी और 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में भारी संख्या में भाग लिया। नागपुर में लगभग 5000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस तरह भारत देश और विदेश के लाखों लोगों ने एक साथ अहिंसा रन करके अनोखा विश्व कीर्तिमान बनाया, जिसे गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर एक सर्टिफिकेट भी जारी किया गया।

इस अवसर पर जीतो नागपुर चैप्टर के चेयरमैन उज्वल पगारीया ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, आज विश्व में 22 देशों में एवं भारत में 65 जगहों पर यह आयोजन समस्त समाज के सहयोग से आयोजित किया गया है, अहिंसा का संदेश पूर्ण विश्व में हो इस हेतु यह भव्य आयोजन जीतो लेडीज विंग द्वारा किया गया है, जिसकी सफलता आज पूरे विश्व में सराहनीय है, प्रारंभ में नागपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, राज्य के एडीजी विश्वास नागरे पाटील, एवं मनपा आयुक्त बी. राधाकृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर अहिंसा रन की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद अजय संचेती ने अहिंसा रन मैराथन के प्रतिभागी का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह अहिंसा दौड़ समस्त समाज के सभी वर्गों को शांति से जीने और एक-दूसरे का सहयोग करने की प्रेरणा देती है। विभागीय आयुक्त विजियालक्ष्मी बिद्री, ने अहिंसा रन द्वारा दिये हुए संदेश की प्रशंसा की एवं सभी को शुभकामनाएँ दी, पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार, प्रगति पाटिल, परिणिता फुके आदि मंच पर उपस्थित थे। ‘जीतो’ के नागपुर चैप्टर चेयरमैन उज्वल पगारिया, मुख्य सचिव सुधीर सुराणा, लेडिज विंग की अध्यक्षा सीमा कोठारी, सचिव और मेनका फत्तेपुरिया और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोनल ढढ्ढा, संयोजक शिल्पा गोलछा, सहसंयोजक रितु कटारिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अप्रतिम आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वश्री दिलीप रांका, राजय सुराना, सिद्धार्थ रुणवाल, राजन ढढ्ढा, पवन खाबिया, अतुल कोटेचा, जिगर बगडिया, कैलाश गोलछा, यूथ विंग के अध्यक्ष अमन जैन, सचिव प्रतीक रांका, देवेंद्र कोठारी, ऋषि सुराणा, आयुष रांका, यश रांका, शुभम ढढ्ढा, सिध्दार्थ गोलछा, धवल कोचर, ख्याति गोलछा सहित लेडिज विंग की अर्चना जव्हेरी, भक्ति शाह, अश्विनी बैद, ज्योति बोथरा, चित्रा लुणावत, नेहा झाँमड, प्रतिभा धाड़ीवाल, सुनीता सुराणा, अश्विनी गुंदेचा आदि ने अथक प्रयास किये। सेंट उर्सुला की प्रधानाचार्य रचना सिंह का विशेष सहयोग मिला। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीता पुगलिया ने जुम्बा करवा सबको उर्जान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रेयांस कोचर ने और आभार प्रदर्शन मेनका फत्तेपुरिया ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री सुनील रायसोनी, नितिन खारा, अनिल पारख, प्रतीक सरावगी, डॉ. नीलेश अग्रवाल, आनंद संचेती, प्रदीप कोठारी, विशाल गोलछा, शैलेंद्र मरोठी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक पगारिया ग्रुप और सह-प्रायोजक बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिटी यूनियन बैंक, वर्धमान अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, हल्दीराम, एसएमएस ग्रुप (शक्ति कुमार संचेती), गोयल गंगा ग्रुप, रायसोनी ग्रुप, करन कोठारी ज्वेलर्स, वीएसआर ग्रुप, आर. संदेश, अभि एंटराइजेस, तत्वम रेस्टोरेंट न्यूरो हास्पीटल, शाह नानजी नागमी और गोदरेज आनंदम थे। जियो और जीने दो तथा अहिंसा परमोधर्म की भावना से ओतप्रोत इस ऐतिहासिक आयोजन में नागपुर के विभिन्न जाति-समाज के सभी वर्गों का समावेश रहा।

तीनों श्रेणियों के विजेता पुरस्कृत

‘जीतो अहिंसा रन’ मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से टी-शर्ट और मेडल प्रदान किए गए। जबकि मैराथन की तीनों श्रेणियों के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान-पत्र और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। 5 किलोमीटर मैराथन के 35 वर्ष तक आयु के पुरुष वर्ग में तेजस बनकर प्रथम, रमेश ओसांडी द्वितीय, अभिजीत बोदिले तृतीय रहे। 36 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में नागोराव भोयर प्रथम, विजय लेडाडे द्वितीय, आशीष गोथवाड़ तृतीय रहे।

5 किमी दौड़ में महिला वर्ग में (35 आयु सीमा तक) नंदिनी जाधव, सिद्धू नरोटी व प्रेरणा काले क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। वहीं 36 से अधिक आयुवर्ग में शारदा भोयर, वंदना डोंगरे व कल्पना नागडे ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

10 किमी मैराथन दौड़ में (35 आयु सीमा तक) रितिक पंचबुद्धे प्रथम, रोहित पटले द्वितीय और ईश्वर सिन्हा तृतीय रहे। जबकि 35 से अधिक आयुवर्ग में सुनील कदम, भास्कर लांडगे और दत्तकुमार सोनावले ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी दौड़ में 35 आयु सीमा तक महिला वर्ग में प्रथम रीता तरारे, द्वितीय रोशनी कुटे व तृतीय प्रगति घोंगे रहीं। जबकि 35 वर्ष से अधिक की श्रेणी में शोभा यादव, कल्याणी सतीजा और रेणु सिद्धू ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘जीतो’ की सभी ओर सभी विजेताओं को बधाई दी गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रोकड़े ज्वेलर्स लक्ष्मीनगर शाखा के सुनहरे 4 साल

Wed Apr 5 , 2023
धन्यवाद ! नागपुरकर,हम आपके आभारी हैं….। नागपुर :- नागपूर के सुप्रसिद्ध सराफा प्रतिष्ठान रोकड़े ज्वेलर्स की लक्ष्मी नगर स्थित शाखा के सुनहरे 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी नागपुर वासियों और ग्राहकों के लिए ,4थी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विविध योजनाएं के तहत 1अप्रैल से 7 अप्रैल 2023 तक लेकर आए है सबसे सुनहरे 7 दिन ग्राहकों के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!