गड़करी के हाथों ‘पढे हम; पढ़ाए हम’ परियोजना की वेबसाईट का उद्धघाटन

– पुस्तक का भी किया विमोचित

नागपुर :- स्थानीय यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी एवं फ़िक्र फाउंडेशन द्वारा संचालित मिशन यू एम एस/फ़िक्र इंडिया “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! अभियान की वेबसाईट का उद्धघाटन एंव “पढ़े हम; पढ़ाए हम! पुस्तक का विमोचन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार नितिन गड़करी के हाथों उनके खामला स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नागपुर विभाग शिक्षक मतदार संघ के पूर्व विधायक नागोजी गणार, फ़िक्र फाउंडेशन के अध्यक्ष सलमान अहमद,यूनिवर्सल मल्टीपर्पज़ सोसायटी के अध्यक्ष रियाज़ काज़ी, संचालक सचिन हाड़के, डॉ. अविनाश काम्बडे, शशिकांत मानकर, वेबसाईट डिज़ायनर सुधांशु वाजपेई आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

वेबसाईट का उद्धघाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा की यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी एवं फ़िक्र फाउंडेशन “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! अभियान के माध्यम से नियमित रूप से झुग्गी झोपड़पट्टी, रास्तों पर रहने वाले और स्थलांतरित मजदूरो के वंचित बच्चों को नियोजनबद्धता से अर्थपूर्ण परिणाम उन्मुख कार्य कर रही है ! उन्होंने आगे कहा की संस्था को “पढ़े हम; पढ़ाए हम! के माध्यम से इन वंचित बच्चों के कौशल्य विकास पर जोर देना चाहिए, इन बच्चों में पढ़ाई से ज्यादा कलात्मक गुण होते हैं, इन छिपे गुणों को निखारकर कर उनका आर्थिक विकास किया जा सकता है। नितीन गडकरी ने आगे कहा की वेबसाईड के ज़रिये से संस्था “पढ़े हम; पढ़ाए हम! मिशन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहोचाने में निश्चित रूप से सफल होगी, हमारी शुभकामनाए इस मिशन के साथ हैं, मिशन “पढ़े हम; पढ़ाए हम! को सफल बनाने में आर्थिक रूप से हर संभव प्रयास जारी रहेगा!

पुस्तक विमोचन और वेबसाईड के उद्धघाटन अवसर पर नागपुर विभाग शिक्षक परिषद के पूर्व विधायक नागोजी गणार ने कहा की मिशन यू एम एस/फ़िक्र इंडिया “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! अभियान वंचित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है ! झुग्गी झोपड़पट्टी, रास्तों पर रहने वाले और स्थलांतरित मजदूरो के वंचित बच्चों को शैक्षणिक और आर्थिक आधार देकर संस्था प्रशंसनीय कर रही है। आज समाज को इस तरह के कार्य की आवश्यकता है, “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! के इस प्रयास से वंचित बच्चों का विकास निश्चित रूप होना तय है! उन्होंने आगे कहा की वेबसाईट और पुस्तक का विमोचन इस बात का प्रमाण है की संस्था अपने लक्ष्य और उद्देश्य में सफल हो रही है।

पुस्तक विमोचन और वेबसाईड के उद्धघाटन अवसर पर फ़िक्र फॉउण्डेशन के अध्यक्ष सलमान अहमद ने मिशन यू एम एस/फ़िक्र इंडिया “पढ़ें हम; पढ़ाए हम! अभियान के लक्ष्य और उद्देश्य की जानकारी विस्तार से दी। पिछले पांच वर्षो से संस्था द्वारा किये गए कार्यों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पर्यवेक्षक फरहान अहमद, जिला समन्वयक जाहन्वी चेटूले, चेतना चेटुले, मेघा मरवाड़े, चित्रा नन्हे, तबस्सुम शेख, आफरीन पठान जयश्री बोहते आदि ने अथक परिश्रम किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Second Plenary Session of CIVIL20 India 2023 focuses on ‘Civil Society Organisations and Promotion of Human Values’

Tue Mar 21 , 2023
Nagpur :-The plenary session on Day-2 of CIVIL20 India 2023 Inception Meet at Nagpur today, was on the theme ‘Civil Society Organisations and Promotion of Human Values’. The session covered the following Working Groups of Civil20 India 2023: Sewa – Sense of Service, Philanthropy and Volunteerism; Vasudhaiva Kutumbakam – World is One Family; Diversity, Inclusion, Mutual Respect and Human Rights […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com