19वीं राष्ट्रीय स्लम सॉकर फुटबॉल प्रतियोगिता, विदर्भ, महाराष्ट्र की टीमों की जीत से शुरुआत

नागपुर : क्रीडा विकास संस्थातर्फे (स्लम सॉकर)स्तर पर आयोजित 19 वें राष्ट्रीय इंक्लुझन कप २०२३ गर्ल्स स्लम सॉकर फुटबॉल टूर्नामेंट में दिल्ली, मेजबान विदर्भ, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा व अन्य टीमों ने विजयी सलामी दी, जिसकी शुरुआत आज क्रीडा विकास संस्था (स्लम सॉकर) द्वारा की गई. ।

स्लम सॉकर अकादमी, बोखरा में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दिल्ली ने कर्नाटक को कड़े मुकाबले में 9-7 से हराया। कनिका ने सात गोल (2.10, 9.48, 10.15, 10.50, 11.27, 11.58 और 13.30 मिनट) किए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सोनम (आठवें मिनट) और मोना (9.30 मिनट) ने एक-एक गोल कर उनका पूरा साथ दिया।

दूसरे मैच में मेजबान विदर्भ ने तमिलनाडु को 9-2 से हराया। ट्विंकल देशमुखने ने चार गोल (1, 3.50, 11.20 और 12.30 मिनट) कर विदर्भ की जीत में अहम भूमिका निभाई। आचल सिडाम, सरिता तोडासे ने दो-दो गोल किए, जबकि वैष्णवी मेश्राम ने एक गोल कर उनका साथ दिया।

तीसरे मैच में महाराष्ट्र की टीम ने झारखंड को 8-0 से हराया। अगले मैच में हरियाणा ने गुजरात को 3-2 से हराया। एक अन्य मैच में आंध्र प्रदेश ने झारखंड को 8-1 से और छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 13-0 से हराया।

उद्घाटन के अवसर पर, हिंदुस्तान विद्यालय, वर्धमान नगर, नागपुर की लड़कियों के एक समूह ने लयबद्ध लज़ीम नृत्य प्रस्तुत किया। युगांतर शिक्षा संस्थान के घना तिरपुड़े ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। युगांतर शिक्षा संस्थान की विनीता तिरपुड़े ने प्रतियोगिता की बधाई दी। इस अवसर पर खेल विकास संस्थान के संस्थापक एवं फिल्म झुंड के असली नायक प्रा.विजय बारसे, रंजना बारसे, अभिजित बारसे न्यूजीलैंड निवासी एलिसन मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन शीबा मार्कस ने किया.

 परिणाम

1) दिल्ली ने कर्नाटक को 9-7 (दिल्ली-कनिका 7, सोनम 1, मोना 1) (कर्नाटक-हर्षिता 3, ऐश्वर्या 4) से हराया

2) विदर्भ ने तमिलनाडु को 9-2 (विदर्भ-तिशवंकल देशमुख ने 4, अचल सिदाम और सरिता तोडसे ने 2-2 और वैष्णवी मेश्राम ने 1) (तमिलनाडु-मेरलीना 1) से हराया।

3) महाराष्ट्र ने झारखंड को 8-0 (मोनिका चव्हाण 7) से हराया।

4) हरियाणा ने गुजरात को 3-2 (हरियाणा-शानव 1, सपना 1, निकिता 1) (गुजरात – सुरभि चौधरी 1, वंशिका शर्मा 1) से हराया

5) आंध्र प्रदेश ने झारखंड को 8-1 से हराया (आंध्र प्रदेश- पुजिथा युदुला 5, अश्विनी प्रिया 1, रेशमा गुंथापल्लई 2)।

6) छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 13-0 से हराया (छत्तीसगढ़ – संजना 6, नीलिमा कनखा 4, प्रियंका फू तान)

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Inaugural run for Gati Shakti Express Cargo Parcel Service started by Railways & India Post

Fri Feb 3 , 2023
Nagpur :-An inaugural run for Gati Shakti Express Cargo Parcel Service, a Joint Parcel Product of Indian Railway & India post is started on 02.02.2023 by Train No. 12290 Duranto Express from Nagpur to Mumbai. A joint collaboration between Indian Railways & India Post started under the aegis of “Rail Post Gati Shakti” initiative. This service will provide seamless connectivity […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com