आरटिई पालकों की कार्यशाला सम्पन्न ।

पलको कि समस्या अधिवेशन में उठाएगी कमिटी: शाहिद शरीफ़
नागपुर : आरटिई एक्शन कमिटी ऐडु फ़र्स्ट द्वारा मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पढ़ रहे विद्यार्थियों के पालको के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन आर टिई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ तथा पदाधिकारियों ने किया कार्यशाला के समन्वयक वृत्ति विशेषज्ञ श्री आदित्य जगदीश कश्यप द्वारा आर्थिक विकास तथा आधीनियमों योजनाओं के संदर्भ में परामर्श तथा पलकों को होने वाली समस्याओं का निवारण और पलकों के सवाल जवाब का उत्तर देकर पालकों को सशक्त किया गया।
पलको द्वारा उठाए गए गंभीर मुद्दे जिसमें शालाएँ गुमराह करके मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों से पैसे ले रही है ये कहकर कि हमें दो साल से सरकार ने पैसे नहीं दिए इसके अलावा मुफ़्त में कॉपी किताब और गणवेश के आदेश अनदेखी कर रहे स्कूल वाले और प्रशासन ज़िम्मेदारी लेने से हाथ झटक रहा है
भारी संख्या में मौजूद कमिटी के पदाधिकारी तथा पालकों ने अपने अधिकारों के लिए लड़ने का निर्णय लिया है और आगे इसको आंदोलन का रूप दिया जाएगा यदि सरकार स्कूलों की दादागिरी पर अंकुश नहीं लगाती । इसका समर्थन कमिटी के मो शाहिद शरीफ़ ने किया है और कह है कि यह मामला नागपुर अधिवेशन में उठाया जाएगा।
कमेटी के पदाधिकारी मोनू चोपड़े , दीपाली इंग्लै , ज्ञानेंद्र तिवारी, फरहा नाज, सोमकुवर, वासनिक, मंडलीक , रूखसार सैयद, रूपाली पोनीकार , चंचल , शबाना,
मोहम्मद फैयाज आभार प्रदर्शन ऐमे रफ़ी द्वारा किया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कितने होटल्स,रेस्टारेंट में लगे है फायर सेफ्टी उपकरण ?

Mon Dec 12 , 2022
नागपुर : महाराष्ट्र प्रदेश की उपराजधानी नागपुर शहर में बेशुमार होटल्स और रेस्टारेंट मौजूद है,जहां किचन में कई भट्टियां और गैस से संचालित होने वाले चूल्हे जलाए जाते है। इन किचेन में आग के शोले उठते दिखाई देते है। लेकिन ला परवाही का ये आलम है की इन प्रतिष्ठानों में यदि कोई अनहोनी घटना हो जाए,यानी आग लग जाए तो […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com