संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी – प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा कामठी मे न्यू सद्भावना भवन के वर्धापन दिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कामठी मे ईश्वरीय विद्यालय की स्थापना दिन, न्यू सद्भावना भवन का वर्धापन दिन, राज योगिनी ब्र. कू. प्रेमलता दीदी का जन्मदिन ऐसा त्रिवेणी संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे प्रेमलता दीदी ने सेवाकेंद्र का इतिहास बताते हुए कहा की यहा जो भी लोग शुरू से जुडे बडे दिल से जुडे और उनका स्नेह सहयोग समय प्रति समय मिला और उनके प्यार और विश्वास से सेवा का विस्तार हुआ| सेवा ओं को बढाने के लिए अपने तन मन धन को ईश्वरीय कार्य मे लगाया जिसमे आजूबाजू के क्षेत्र के लोगो को ईश्वरीय संदेश प्राप्त हुआ और उनके जीवन मे एक सकारात्मक परिवर्तन हुआ| अपने अपने गाव मे भी ईश्वरीय सेवा केंद्र को खोलने की इच्छा प्रगट की और अनेक जगह सेवा स्थानो की निर्मिती हुई जिसके कारण ब्रह्माकुमारी विद्यालय की शिक्षा रहा लोग सूनते है और उसका अनुकरण करते है| बढती हुई संख्या को देखते हुए कामठी में बडे भवन का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन सन 2009 मे माउंट आबू से आये हुए राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी के हाथों उद्घाटन हुआ उसका आज वर्धापन दिन और इस कामठी नगरी मे सेवा केंद्र की स्थापना हुई उसका स्थापना दिन ब्रह्मकुमारी प्रेमलता दिदी का 59 वा जन्मदिन मनाया गया| सेंटर की सेवाओं को जन जन तक पहुचाने मे अपने मीडिया क्षेत्र के पत्रकार भाईयों का बहुत सहयोग मिलता है इसके लिये प्रेमलता दिदी ने सभी पत्रकारो का धन्यवाद किया| कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मा.श्री देवरावजी रडके ने शुभ कामनाए देते हुए कहा कि दीदी के जीवन को एक प्रेरणा स्त्रोत्र बताया| दिदी से प्रेरणा लेकर अनेक लोगो का जीवन परिवर्तन हुआ है| येरखेडा की सरपंच सौ मंगलाताई कारेमोरे ने शुभकामनाये देते हुए कहा के व्यक्तीने समाज और गाव के हित के लिये हमेशा प्रेमलता दीदी का सहयोग रहा और सफल जीवन , संतुष्ट जीवन बनाने की ऊर्जा प्राप्त होती ऐसी अपनी शुभकामनाये दि| मीडिया क्षेत्र से सुदामजी राखडे ने शुभकामनाये देते हुए कहा की स्वस्थ समाज निर्माण में ब्रह्माकुमारी विद्यालय की भूमिका और प्रेमलता दीदी का योगदान महत्वपूर्ण बताया और जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये दि| वर्धा सेंटर से आये ब्र. कू. माधुरी दीदी ने प्रेमलता दीदी के अंग संग के अनुभव बताये और विशेष अभिनंदन किया|
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कीये गये बी के चंद्रकला बहन ,बी के रेणू बहन ने गीत प्रस्तुत किया और कु. गार्गी ने डान्स प्रस्तुत किया|
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगो की उपस्थिती थी उसमे नारायण अग्रवाल, राजेश आहुजा, विमलताई साबळे, शेषराव अडाऊ, परिणीता फुके, हनुमंत रेवतकर, सुषमा राखडे, वैशाली डोनेकर, अनिता मॅडम, हरीश दडमल , संगिता बहन , सुचिता बहन आदि उपस्थित थे|