– वरिष्ठ प्रशासनिक न्यायधीश सुनील शुक्रे का वक्तव्य
– विधी सेवाएं और सरकारी योजना महाशिविर कट्टा में संपन्न
– महाशिबिर को जज, कलेक्टर, सीईओ, एस.पी. की उपस्थिति
– शिविर में गणमान्य व्यक्तियों ने दी विधिक सेवाओं सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी
– प्रमाणपत्र, वाहन चाबी का लाभार्थीओको वितरण
– शिविर के बेहतर आयोजन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत
– महाकैम्प में कुल 2387 लाभार्थी को मिला लाभ
रामटेक :- राष्ट्रीय विधी सेवा प्राधीकरण नवी दिल्ली इनके निर्देशानुसार तथा महाराष्ट्र राज्य विधी सेवा प्राधिकरण मुंबई इनके मार्गदर्शनानुसार जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण, नागपुर, उच्च न्यायालय विधी सेवा उप समिती नागपुर खंडपिठ नागपुर तथा जिल्हाधिकारी कार्यालय नागपुर इनके संयुक्त विद्यमाने आयोजित अखिल भारतीय जनजागृत अभियान ‘ नागरीकांचे कायदेविषयक सबलीकरण व हक हमारा भी तो है @ ७५ ‘ के तहत कानूनी सेवाओं और सरकारी योजनाओं पर भव्य शिविर आज आयोजित किया गया। 13 नवंबर को सुबह 10.30 बजे तालुका के आदिवासी इलाके कट्टा गांव के गोंडवाना संस्कृति भवन में बड़ी धूमधाम से आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रशासनिक न्यायाधीश सुनील शुक्रे,जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नागपुर एस.बी. अग्रवाल, विजेंद्र कुमार कुलपति महाराष्ट्र राज्य विधि विश्वविद्यालय नागपुर, जगदीप पांडे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नागपुर, कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, सिईओ योगेश कुम्भेजकर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद शिंगोरी, प्रभुनाथ शुक्ला मुख्य वन संरक्षक नागपुर, वंदना सवरंगपते एसडीओ रामटेक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक चले इस महाशिवीर में कुल 2387 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।
आज 13 नवम्बर को प्रातः 10:30 बजे यह भव्य शिविर प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथियों के आगमन पर गोंडी नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजकों ने गणमान्य व्यक्तियों का परिचय कराकर उनका स्वागत किया।कलेक्टर विपीन इटनकर ने मार्गदर्शन पर भाषण देते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के बाद और दर्शकों को बताया कि कार्यान्वयन चल रहा है, सत्र के अंत में, वरिष्ठ प्रशासनिक न्यायधिश सुनील शुक्रे ने मार्गदर्शनपर भाषण दिया इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी लोगों का मार्गदर्शन करते हुए अन्याय के बारे में जागरूकता पैदा करना है ऐसा बताते हुए कानूनी सेवा के बारे में विभिन्न आवश्यक जानकारी भी दी. न्यायाधीश के भाषण के बाद, उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने महाशिवर में स्थापित विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया, जानकारी ली और सत्यापित किया कि क्या इन स्टालों से नागरिकों के कार्य होंगे. इस दौरान स्टाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नागपुर, उच्च न्यायालय विधिक सेवा उपसमिति नागपुर, महावितरण,भूमि अभिलेख, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्थान, पशुपालन विभाग पं.स. रामटेक, शिक्षा विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पं.स. कृषि विभाग आदि शामिल थे। इसके बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन गौरी जांगड़े देशपांडे ने किया और आभार प्रदर्शन एस.डी.ओ. वंदना सवरंगपते ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों में तहसीलदार बालासाहेब मस्के, डि.वाय.एस.पी. अशित कांबले, आर.एफ.ओ. मंगेश ताटे, आरएफओ विशाल पाटिल, आरएफओ राहुल शिंदे, आर.एफ.ओ. वाघ, सपोनी देवलापार बोरकुटे, तालुका कृषि अधिकारी दिनेश भोये, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी चेतन नाईकवार, जि.प. सदस्या शांता कुमारे, जि.प. सदस्य हरीश उइके, सरपंच सुधीर नखले, सरपंच उमेश भंडारकर, पुरवठा निरीक्षक आतिश जाधव, ग्रामसेवक भारत वेट्टी, नारायण कुम्भलकर, पंडित देवकर, नगराळे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इस भव्य महाशिबीर के आयोजन तथा महाशिवीर को सफल बनाने के लिए स्थानीय कुछ अधिकारी – कर्मचारीओको कडी मेहनत करनी पडी । इसमे विशेष रूप से एसडीओ वंदना सवरंगपते, तहसीलदार बालासाहेब मस्के, देवलापार के अपर तहसीलदार प्रेमकुमार आडे, पुरवठा निरीक्षक आतिश जाधव, बीडीओ जयसिंह जाधव, ग्राम विकास अधिकारी भारत वेट्टी, नारायण कुंभलकर इनका सहभाग है । शिवीर के दो दिन पूर्व से ही उपरोक्त सभी अधिकारी कर्मचारी आयोजन मे जुट गये थे !
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ चाबियों का वितरण
शिविर के दौरान उपस्थित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर वाहन की चाबियां, राशन कार्ड, संजय गांधी योजना, भुमीअभिलेख विभाग अर्तगत सनद वाटप, पं. स . अंतर्गत आवास योजना घरकुल चाबी वाटप, जॉब कार्ड वाटप, कर्ण मशीन, वनविभाग द्वारा खेत नुकसान व पशुहानी के लिए धनादेश, विद्युत मिटर आदीं का वितरण किया गया. साथ ही गोंडी नृत्य सादर करणेवाले कलाकारो को प्रमाणपत्र दिए गये |