नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर अमरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा सशस्त्र दुरक्षेत्र दरेकसा अंतर्गत दल्लाटोला, दर्रेकसा, सालेकसा जैसे दुर्गम क्षेत्र में पुलिस विभाग के सहयोग से आदिवासी समुदाय के लिए दीपोत्सव का उद्योगपति मनीष मेहता और अमरस्वरूप फाउंडेशन के विश्वस्त भुविष मेहता के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पुलिस विभाग के उपमहासंचालक संदीप पाटिल, गोंदिया के पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालिंदर नालकुल, सालेकसा के थानेदार अरविंद राउत, विठ्ठल कलमकर, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील जानकर, गांव की पुलिस पाटिल माधुरी पडौती, ग्रा.पं. सदस्या सवलती मडावी, सशस्त्र दुरक्षेत्र दरेकसा के थाना प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक विष्णु होले, पुलिस उपनिरीक्षक एस. आर. इंगोले उपस्थित थे. कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय की 300 से ज्यादा महिलाओं को नई साड़ियां, नए कपड़े, कंबल, बच्चों को कपड़े और मिठाइयों, स्कूली बच्चों को शैक्षणिक साहित्य, बिस्किट का वितरण किया गया।
लोगों को यह भेट वस्तू प्राप्त कर के उन्हें अत्यंत खुशी हो रही थी। साथ मे बच्चों के साथ बालक दिन भी मनाया गया। बच्चों ने अच्छी अच्छी प्रस्तुतियां दी जिसके कारण कार्यक्रम में एक उत्साह भर गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग प्रशंसनीय था। महिला मंच की सदस्या सुनंदा मचाले, शुभांगी लांबाडे, आरती महात्मे, स्वाति तुपकर ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कुमकुम तिलक नेपकिन, मिठाई देकर औक्षण कर दर्रेकसा और सालेकसा पुलिस स्टेशन में भाईदूज मनाई, वे दुर्गम क्षेत्र में रहकर अपने जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए दीवाली में अपने घर नही जा सकते इस बात को जानते हुए हर वर्ष उनके साथ यह पर्व मनाते हैं तो उनके खुशियों की सीमा नहीं रहती। यह सब अद्भुत है, आनंदमय, उत्साहवर्धक है, जो इस कार्य में जुड़े हैं वे सभी खुशनशीब हैं… बालक दिन के अवसर पर बच्चों को पढ़ाई का महत्त्व और अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने में उपयुक्त जानकारी सुप्रसिद्ध मोटिवेटर संजय नखाते ने दी। पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, शाखा अध्यक्ष शरद मचाले ने अपने विचार व्यक्त किये. सभी का सहयोग बहुमूल्य था। कार्यक्रम का संचालन पुलिस विभाग के भरतलाल रहांगडाले ने किया. समारोह के प्रारंभ में रुपाली कलशराम मेताम, वंदना दशरथ मेताम, उपराज कोराम, करण नेताम ने गीत प्रस्तुत किये. झनकलाल कुमरे ने ‘मेरे प्यारे गुरुदाता मंगता तेरे द्वार यह भजन प्रस्तुत किया. महिला मंच की आरती महात्मे ने ‘इतनी शक्ति हमें दे ना दाता’ गीत प्रस्तुत किया. पुलिस विभाग के लेखराज डोमड़े, रेखलाल पारधी, राजेश दमाहे, दुलीचंद भोयर, रामकृष्ण मेंढे, सत्यम दुबे, नूतन बोपचे, मिलनसिंग मंचूटे, ललितकुमार गुप्ता, नाजुक नंदेश्वर, प्रीति उके ने सहयोग किया.
पुलक मंच परिवार के नरेश मचाले, शांतिनाथ भांगे, दिलीप सावलकर, अमोल भुसारी, नितिन लांबाडे, हेमंत सावलकर, सुहास खरे, रघुवीर मेश्राम, अमरस्वरूप परिवार के राहुल मोहर्ले उपस्थित थे.