नागपुर – आझादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके “75 करोड़ सूर्यनमस्कार महायज्ञ” मे विश्व मांगल्य सभा यह राष्ट्रीय मातृ संगठन राष्ट्र की समस्त मातृशक्ति के माध्यम से अपनीआहुती प्रदान करने जा रही है । दिनांक 1 फरवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 यानी रथ सप्तमी (सूर्य सप्तमी) के शुभ मुहूर्त तक सूर्यनमस्कार करके हम सब मातृशक्ति अपने समूचे परिवार के साथ इस महायज्ञ में अपना सहभाग लेगी। विश्वमांगल्य सभा का संकल्प है कि देश के 21 प्रांतों से 375 स्थानो से 1650 विश्व मांगल्य सभा की स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 21 लाख से भी अधिक सूर्यनमस्कार का आयोजन विश्व मांगल्य सभा करने जा रही है। इस यज्ञ में सम्मिलित होकर अपनी समिधा अर्पण करें ऐसा आवाहन विश्वमांगल्य सभा की अखिल भारतीय संगठन प्रमुख डाँ वृषालीजी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। इस आयोजन की विशेषता यह है देश के शक्ति केंद्र जैसे माँ अहिल्याबाई होळकर का किला महेश्वर, मध्य प्रदेश, राणीचेनम्मा का स्थान कित्तुर, कर्नाटक, राणी लक्ष्मीबाई झाशी, बुन्देलखण्ड, उत्तर प्रदेश, जिजामाता का जन्मस्थान, सिंदखेडराजा, विदर्भ, महाराष्ट्र, छत्रपती शिवाजी महाराज की राजधानी, रायगड, महाराष्ट्र, स्वातंत्र्यवीर सावरकर का जन्मस्थान, भगूर, महाराष्ट्र, आदी अनेक स्थानो पर तथा सभी महा नदियों के पावन तटों पर जाकर विश्व मांगल्य सभा की मातृशक्ति सूर्यनमस्कार के आयोजन करेगी और राष्ट्र शक्ति का जागरण करेगी। सूर्य सप्तमी के दिन सभी जगह सूर्यनमस्कार के सामुहिक आयोजन जगह जगह करने का संकल्प विश्व मांगल्य सभा ने लिया है। विश्व मांगल्य सभा देश की समस्त मातृशक्ति को इस आयोजन में सहभागी होने के लिए आवाहन करती है। देश की आबालवृद्ध मातृशक्ति अपनी “माँ ” इस अभिव्यक्ती के साथ विश्व मांगल्य सभा से जुड़ी हुई है। वह अपने साथ साथ अपने परिवार के, अपने समाज के तथा अपने राष्ट्र के उत्तम आरोग्य के लिए कटिबद्ध है।हमारी सहभागिता से पूरे देश में यह दृढ़ संदेश जाएगा। अधिकाधिक महिलायें इस में सहभागी हो इसकिये लिए विश्वमांगल्य छात्रसभा, विश्व मांगल्य संस्कार सभा, सेवा विभाग, तथा विदेश विभाग प्रयत्नरत रहेगा। पत्र परिषद द्वारा यह जानकारी दी गयीं। इस समय विश्वमांगल्य सभा की अ.भा.संघटन प्रमुख डॉ.वृषाली जोशी, विदर्भ प्रांत संघटनमंत्री तेजसा जोशी, नागपूर प्रांत अध्यक्ष डॉ वंदना घुसे, सहसंघटक योगिनी पांडे, क्रीडा भारती के सूर्यनमस्कार उपक्रम के नागपूर महानगर संयोजक, संतोषजी साकल्ये आदी उपस्थित थे।
7 फरवरी को रथसप्तमी के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com