नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह बेशक पिछले कुछ समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनी हैं. लेकिन इसके बावजूद वह लगातार किसी न किसी कारण सुर्खियों बटोर रही हैं. खासतौर पर कश्मीरा का बोल्ड लुक इन दिनों सभी के होश उड़ा रहा है. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपना बोल्ड अवतार दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है.
कश्मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. वह लगभग हर दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. अब शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्रा पर फिर से अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्हें रेड कलर का क्रॉप टॉप पहने देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने जो पैंट्स कैरी की है, उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
कश्मीरा यहां ब्लैक कलर की हाफ रिप्ड जीन्स पहने हुए दिख रही हैं, इसके देखकर ऐसा लग रहा है कि पैंट्स के नीचे का हिस्सा उन्होंने खुद ही कैंची लेकर काट दिया है. अब अपने इस लुक की वजह से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.