वाडी वेणा मोड पर 2 दुपहिया मे दुर्घटना मे 3 घायल!

-विवाह पत्रिका बाटकर लौट रहे थे!
वाडी(सं) –  अमरावती -नागपूर महामार्ग पर वाडी पुलीस स्टेशन करीब सोमवार दोपहर को हुये 2 दुपाहिया वाहन टक्कर मे 3 व्यक्ती घायल हो गये.
प्रत्यक्षदर्शी सामाजिक कार्यकर्ता नाना चव्हाण व वाडी पुलीस दवारा प्राप्त जानकरी के अनुसार नागपूर तांडापेठ विणकर कोलीनी निवासी गणेश कुंभारे उम्र 50 व  गौरकर उम्र 40 नामक व्यक्ती विवाह की पत्रिका वितरित कर कोंढाली दिशा से अपना दुपाहिया पेशन होंडा वाहन क्र.MH-BB-31-B-6385 से नागपूर लौट रहे थे.जब वे  गती से वेणा जलवितरण केंद्र मोड के करीब से गुजर रहे थे इसी दरम्यान उनके सामने एक गती से चल रही वाहन चालक  शेख ने अचानक किसीं कारण से वाहन को ब्रेक लगाया जीससे पिछे से गती से आ रही यह दुपाहिया वाहन आगे के दुपाहिया से जोरदार भिडन्त हो गयी. इस दुर्घटना मे इधर उधर रस्ते पर घायल होकर  गिर पडे. दुर्घटना की आवाज सूनते ही आस पास के व्यवसायिक व मार्ग से गुजरते वाहन चालक सहायता हेतू दौड पडे. घायलो को सहायता दी गयी. वाडी पुलीस निरीक्षिका ललिता तोडासे को सूचना मिलतेही उनहोणे पुलीस कर्मीयो को घटना स्थल रवाना किया.पुलीस दल ने घटना स्थल पहूंचकर घायलो को उपचार हेतू ऑटो से करीब के निजी रुग्णालय रवाना किया.ओर जाणकारी हासिल कर दोनो के परिजनो को घटना की जाणकारी दी.ओर दोनो दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को पुलीस स्टेशन मे ले जाया गया.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

छुटभैये नेताओं, खुंखार-हदपार गुण्डे मवालियों और तस्करों के पालन-पोषण का जरिया बन गई है कोल इंडिया की खदानें?

Wed Dec 8 , 2021
-अवैध कोयला तस्करी से सरकार को करोडों रुपये की चपत नागपूर – आल इंडिया की सभी कोयला अंचल खदानें मानों परिक्षेत्र के-छुटभैये-नेताओं, गुण्डे मवालियों और तस्करों के पालन-पोषण का जरिया बन गई है। जिसे लेकर कोयला मंत्रालय के सामने चिंतन का विषय बना हुआ है। तत्संबंध मे कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय कोलकाता के चेयरमैन को भी भलिभांति ज्ञातव्य है कि […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!