कामठी 23 दिसम्बर : रेल्वे सुरक्षा बल कामठी चौकी का 24 दिसम्बर गुरुवार को रेल्वे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमेय सिन्हा द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही महिला कर्मीयो के लिये बनाये जाने वाले चेजिंग रूम का उदघाटन किया गया .
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सिन्हा का कामठी रेल्वे स्थानक आगमन पर चौकी प्रभारी मोहम्मद मुगिसुद्दीन के हाथो पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया !कई वर्षो से कामठी रेल्वे सुरक्षा बल चौकी मे कार्यरत महिला कर्मीयो के लिये चेंजिग रूम नही होने से असुरक्षा महसुस कर रही थी ईसका संज्ञान लेते हुवे महिला कर्मीयो के चेंजींग रूम का उदघाटन किया गया इस दरम्यान कर्मीयो का सम्मेलन आयोजित के रे.सु.बल कर्मीयो को मार्गदर्शन करते हुवे सिन्हा ने बताया की रेल्वे सुरक्षा बल पर रेल्वे की संपत्ती सहित यात्रींयो की सुरक्षा की जीममेदरी है और वह कभी संभव हो पायेगा जब कर्मी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से ड्युटी करे !मुख्य सुरक्षा आयुक्त के दौरे पर उनके साथ नागपूर मंडल के सुरक्षा आयुक्त पंकज चूघ,सहायक सुरक्षा आयुक्त एस. डी. देशपांडे उपस्थित थे !