नागपूर – कोराडी पावर प्लांट के ठेफका श्रमिकों के साथ अन्याय और आर्थिक शोषण के खिलाफ पाॅवर फ्रंट संगठन का गेट आंदोलन 23 दिसंबर को किया जाएगा? संगठन के अध्यक्ष वैभव बन्डे के नेतृत्व मे गत 12 दिसंबर को ऊर्जा मंत्री,महानिर्मिती के प्रबंध निदेशक,कार्यपालन निदेशक, मुख्य अभियंता कोराडी पावर प्लांट व जिलाधीश को मांगों का ज्ञान सौंपा गया था , परंतु संगठन के निवेदन को अनदेखा व अनसुना किया जा रहा हैlनतीजतन आंदौलन का रास्ता अपनाना पड रहा हैl उन्होने दिये ज्ञापन मे स्पष्ट किया है कि 660×3 मेगावाट क्षमता की तापीय विधुत परियोजना मे कार्यरत 6 ठेका फर्मों द्वारा उनके ही श्रमिकों के साथ अन्याय और आर्थिक शोषण शुरु हैl जिसमे समस्यांचा का वर्णन एवं विवरण ज्ञापन मे स्पस्ट रुप से बताया गया हैl उन्होने संबंधित अन्यायग्रस्त सभी श्रमिकों को तत्काल वापस काम पर लिये जाए! संबंधित सेक्शनों मे कार्यरत संबंधित श्रमिकों को 3 महिने समयावधि के गेटपास उपलब्ध करवाने, सभी ठेका श्रमिकों को प्रति महिना निर्धारित दिन-समय पर वेतनमान उपलब्ध कराने आदि मागे शामिल हैl श्रमिकों को उचित न्याय मिलने से औधोगिक शांति भंग नही होगी और शांति बनती रहेगी! संगठन के अध्यक्ष वैभव बन्डे के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मिला एवं मांगों का ज्ञापन सौंपा गया हैl इस संबंध मे वन निर्वाचित विधान परिषद सदस्य श्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ऊर्जा मंत्री से चर्चा कर समस्यांओं का निराकरण करवाने का अश्वासन दिया है।
– टेकचंद सनोडिया शास्त्री,
विशेष औधोगिक प्रतिनिधि
9822550220