नागपुर- मिलन ग्रुप, नगर निगम, नागपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘हाफीज ए मोहम्मद’ में हाजी मोहम्मद हाफीज ने पद्म श्री मोहम्मद रफी द्वारा अमर किए गए गीतों को अपने ही अंदाज में पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
मिलन ग्रुप, नगर निगम, नागपुर द्वारा परिकल्पित, निर्मित और आयोजित इस कार्यक्रम को ऑस्कर कल्चरल म्यूजिक आर्टिस्ट एकेडमी और सारेगामा म्यूजिक एंटरटेनर द्वारा प्रस्तुत किया गया। शुक्रवार शाम शंकरनगर के साईं हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशंसकों ने खूब शिरकत की.
पुष्पलता भोर, शर्मिला पाल, राजेश गायधनी, संजय इंगले, नरेंद्र भंडारकर कार्यक्रम में भाग लेने वाले गायक थे। श्री गुरु नानक जयंती के अवसर पर, पुष्पलता ने वाहेगुरु भजन प्रस्तुत किया । इसके बाद हाजी मो. हाफीज ने पथ्थर के सनम, रंग और नूर की, नजर आती नही मंजील मो. रफी के एकल गीतों पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी । सह-गायकों के साथ, उन्होंने तेरी मोहब्बत का सहारा, कुहू कुहू बोले कोयलिया, अजहून आए बलमा, जब भी ये दिल उदास जैसे एक के बाद एक बेहतरीन गाने पेश किए। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ हुआ।
अब्दुल जहीर, पवन मानवटकर, संजय बारापात्रे, अरविंद उपाध्याय, मनोज विश्वकर्मा, नंदू वडुळकर, दीपक कांबळे, महेंद्र वडुळकर और पंकज यादव ने गायकों को अच्छा साथ दिया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट मंच संचालन डाॅ. महेश तिवारी ने किया। ऋषभ द्वारा ध्वनि व्यवस्था, माइकल द्वारा प्रकाश व्यवस्था, राजेश अमीन द्वारा मंच डिजाइन और विनोद अग्रवाल द्वारा छायांकन का सहयोग मिला ।इस आयोजन को द्रव्य बिल्डर्स और डेवलपर्स के साथ-साथ शिवलाल मुकुंदलाल ट्रेडर्स का समर्थन प्राप्त था।