त्योहारों से दे समाज को एकता का संदेश: डीसीपी मतानी

– एमआयडीसी पुलिस ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन
हिंगणा – सभी लोग एक दूसरे से बहुत आदर और सम्मान के साथ मिलझुलकर रहते हैं। अनेकता में एकता ही भारत देश की पहचान है। सभी समाज के लोग त्योहारों में एकता का संदेश दे। यह प्रतिपादन झोन वन के पुलिस उपायुक्त रोहित मतानी ने किया। वे हिंगणा मार्ग पर आयसी चौक स्थित तकिया दरगाह मस्जिद के पास इदगाह मैंदान में बुधवार को शाम के वक्त एमआयडीसी पुलिसकीओर से अयोजित इफ्तार पार्टी में बोल रहे थे। इस वक्त पुलिस उपायुक्त रोहित मतानी, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजाले, तकिया दरगाह मस्जिद के इमाम तनवीर रजा, एमआयडीसी पुलिस स्टेशन के ठाणेदार उमेश बेसरकर, पोलीस निरीक्षक (गुन्हे) विनोद गिरी, सहायक पोलीस निरीक्षक सुदाम मुंडेे, उपनिरीक्षक रामलोड, हवालदार चंद्रशेखर मुगवे, वीलास चव्हाण ने मुस्लिम बांधव को रमजान की शुभकामनाएं दि। इस वक्त रेहान मुजावर, रिजवान मुजावर, वसीम अल्वी, इमरान मुजावर, जाहिद मुज़ावर, रमजान बाबा, जमीरुल्ला मुजावर, संसाद मुजावर, मुश्ताक़ खान, शमसाद मुजावर, असलम अंसारी, कमाल मुजावर आदी ने परिश्रम किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

देश के विकास में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा योगदान

Wed Apr 27 , 2022
लेकिन केंद्र की ओर से आर्थिक मामलों में दोहरा मापदंड –मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कड़ी प्रतिक्रिया  मुंबई दि.27 दिसंबर: आज प्रधानमंत्री ने कोविड से संबंधित बैठक में पेट्रोल और डीजल के टैक्स का मुद्दा उपस्थित कर राज्य सरकार के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का आरोप लगाया, लेकिन देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान देने वाले महाराष्ट्र जैसे राज्य के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com