भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर विशेष आयोजन

नागपुर : श्री दिगंबर जैन युवक मंडल सैतवाल महिला शाखा द्वारा  कार्यक्रम का आयोजन प्रियदर्शनी सरकारी छात्राओं के छात्रावास महिला व बाल विकास विभाग सिविल लाइन नागपुर में किया गया |इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर, महावीर यूथ क्लब के सचिव प्रशांत मानेकर, सुवीरसागर विचार मंच के मनोज मांडवगडे , महिला व बाल विकास विभाग की प्राचार्य उषाताई  सटकर ,अखिल दिगंबर जैन संस्था परतवाड़ा से दीपक सराफ,  संध्या काले, महिला शाखा की उपाध्यक्षा भारती उबाळे उपस्थित थी| अतिथियों का स्वागत और सम्मान स्मिता महात्मे ने किया | इस अवसर पर महिला शाखा द्वारा छात्रावास में लगने वाले साहित्य और  सामग्री का वितरण किया गया एवं अल्पोहार और फलों का भी प्रबंध किया गया|  भारतीताई  उबाले ने महिला शाखा के कार्यों के बारे में अवगत कराया और छात्राओं को जैन धर्म के बारे में जानकारी दी| प्रशांत मानेकर ने आंबेडकर जयंती और महावीर जयंती  की शुभकामनाएं दी और कहा कि आंबेडकर साहब ने समाज उत्थान का कार्य किया| वह महावीर भगवान ने अहिंसा का मार्ग अपनाया | उसी तरह महिला शाखा भी समाज उत्थान के कार्य में अग्रसर है | उन्होने गरीब एवं मनोरोगी छात्राओं के विकास के लिए महिला शाखाओं ने आज जो किया है हम उनकी सराहना करते हैं ,और उन्हें शुभकामनाएं दी| और आने वाले भविष्य  मे समाज के लिए अधिक तत्परता से कार्य करें  यह कहा| संध्या काले ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला | दीपक सराफ ने कहा  भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर विश्व में शांति बनी रहे और  यूक्रेन और रूस का युद्ध जल्द समाप्त हो यही कामना की और दोनों ही देश अहिंसा के पथ पर चले जिससे कि मानव जीवन की कोई हानि ना हो| प्राचार्य उषा सटकर ने कहा कि हम इन छात्राओं  का पालन पोषण सदैव करते आ रहे हैं हम सदैव इन छात्राओं के विकास में और उनका भविष्य उज्जवल हो इस कार्य के लिए अग्रसर रहते हैं |इस कार्य को करने में हमें काफी कठिनाई होती है आप जैसे सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जो सहयोग मिलता है हम उसके आभारी है | उन्होंने महिला शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जैन धर्म श्रेष्ठ धर्म है और आज के युग में भगवान महावीर के सिद्धांतों का पालन करने की जरूरत है उन्होंने महिला शाखाओं को धन्यवाद  एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर ने महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव
की सभी को शुभकामनाएं दी| विशेष तौर पर महिला शाखा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और आने वाले भविष्य में भी समाज उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे यही कहा |
संचालन महिला शाखा की कार्यवाह माया सावलकर और आभार नीता भुसारी ने किया विशेष उपस्थिति प्रशांत भुसारी, संतोषदादा सावलकर, किशोर महात्मे, अविनाश शाहकार ,उमेश फुलंबरकर ,प्रदीप सवाने, प्रमोद भागवतकर, किरण मसाळकर, राजेश जैन ,संकेत सराफ, एवं महिला शाखा से जयश्री भुसारी, मनीषा सावलकर ,अर्चना शाहकार ,वीणा जवेरी, वर्षा महात्मे, वैशाली मानेकर, मीनल आगरकर आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला शाखा ने काफी परिश्रम किया
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

Governor presents Punyashlok Ahilyadevi Holkar National Awards

Sun Apr 17 , 2022
Irrfan Khan presented the award posthumously; Bhiwandi Mayor Pratibha Patil, Bhau Kadam  also felicitated Mumbai –  Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari presented the 2nd Punyashloka Ahilyadevi Holkar National Awards to 30 achievers from various walks of life at Raj Bhavan Mumbai on Saturday             The award instituted by the Saga Films Foundation was presented to actor (late) Irrfan Khan posthumously. The […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!