खापरखेड़ा के सभी बैंक एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे प्रशासन अनजान व जनता परेशान

खापरखेड़ा  – बैंक प्रशासन की अनदेखी लापरवाही के कारण खापरखेड़ा के सभी बैंक एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे दिखाई  दे रही हैं आपको बता दें कि, खापरखेड़ा परिसर में ऐक्सिस बैंक, युनियन बैंक,  देना बैंक, बैंक ऑफ इंडिया,भारतीय स्टेट बैंक, एच डी एफ सी बैंक, आय सी आय सी बैंक, यह सभी बैंकों के एटीएम हैं लेकिन। बैंक प्रशासन की अनदेखी लापरवाही की वजह से  सभी बैंकों के एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे बनी हुई हैं इस बात को लेकर प्रशासन अनजान व जनता परेशान दिखाई दे रही हैं  खापरखेड़ा परिसर में  स्कूल,कॉलेज,दवाखाना, शासकीय तथा निमशासकीय यह आदि कार्यालय मौजूद हैं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर बड़े पैमाने पर लोग रहते हैं खापरखेड़ा पहिले की अपेक्षा काफी बड़ा शहर बन चुका है आजु बाजु गांव परिसर के लोग हर दिन अपने पैसे जमा करने तथा निकालने के लिए बैंक तथा एटीएम में आना जाना करते हैं लेकिन  सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों में भय व चिंता का माहौल बना हुआ है इस ओर संबंधित बैंक प्रशासन को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरूरत है खापरखेड़ा अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण आसामाजिक तत्त्वों द्वारा  बैंक परिसर में कई बार चोरी तथा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया हैं समय रहते हुए ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी जानमाल की हानि हो सकती हैं इन बातों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता संबंधित शासन व प्रशासन ने आम जनता की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक एटीएम में सुरक्षा रक्षक की व्यवस्था करना चाहिए इस प्रकार की मांग आम जनता द्वारा की जा रही हैं अब यह देखना है कि, संबंधित बैंक प्रशासन द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते हैं इस पर आम जनता की नजर लगी हुई हैं

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर में प्रतिबलित चावल उत्पादन को मिलेगा प्रोत्साहन

Mon Dec 6 , 2021
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान राज्य में की जा रही धान खरीद की निगरानी के लिए भंडारा जिले के धान खरीद केंद्र-करधा का निरीक्षण किया। नागपूर – उनकी इस यात्रा के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), महाराष्ट्र राज्य सरकार और खरीद एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे। यद्यपि, वह […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com