समाज को दिया एकता का संदेश
हिंगना संवाददाता – क्षेत्र में सभी समाज के लोगो द्वारा क्षेत्र में सदभाव, सामाजिक, मजहबी भाईचारा, देश प्रेम, पंथ निरपेक्षता, शान्ति, सौंहार्द कायम कर मानवता के रिश्तो को मज़बूत करने के उद्देश से गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन मोहिते इंडस्ट्रीज स्टेट ओपन स्पेस मैदान, हिंगना रोड, नागपुर में किया गया था। वानाडोगरी नगर परिषद, प्रभाग 1 मे हिंगना एमआईडीसी से लगी मोहिते इंडस्ट्रियल स्टेट के ओपन स्पेस मैदान में भव्य इफ्तार पार्टी 13 अप्रैल गुरुवार को शाम 6:00 बजे से हिंगना एमआईडीसी के सभी व्यवसायी, पदाधिकारी, नागरिक और एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस वक्त पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे, हजरत बाबा ताजुद्दीन र अ. दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे खान, जी प सदस्य संजय जगताब, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक भीमा नरके, एमआईडीसी यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक मनीष बसोड़, नायब तहसीलदार महादेव दराडे, तकिया दरगाह मस्जिद के इमाम तनवीर हशमती, राजेश मिश्रा, सौरभ झा, पत्रकार सुभाष वराडे, नरेन्द्र कुकडे, रमेश पाटिल, गणेश धानोरकर, मनोज झाड़े, संजय खड़तकर, सोपान बेताल आदि मौजूद थे। रोजादारो के लिए इफ्तार में खजूर, फल फ्रूट, नाश्ता, शरबत, पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। जिसका 1 हज़ार से अधिक लोगों ने इफ्तार पार्टी में रोजा इफ्तार किया। इस इफ्तार पार्टी के सफलतर्थ आयोजक इमरान मुजावर, रेहान मुजावर, वसीम अल्वी, रिजवान मुजावर, अलीम महाजन, सईद खान, जमीर मुजावर, मतीन मुजावर, रियाजुद्दीन मुजावर, इसरार मुजावर, यासीन मुजावर, शमसुल्लाह मुजावर, हारून शाह, नत्थू पहलवान, जाहिद मुजावर, वाहिद मुजावर, रफ़ीक़ खान, अब्दुर्रहमान, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के खुफिया विभाग प्रमुख मुगवे, कैलाश चौहान आदि ने प्रयास किया।