वार्षिक सम्मेलन और दीपावली मिलन संगीत संध्या का रंगारंग समारोह

नागपुर – ‘मैंने पुछा चांद से’, ‘मैं दुनिया भुला दूंगा’, ‘लग जा गले से’ जैसे नए और पुराने गीतों की प्रस्तुति के साथ फ्रेंड्स म्यूजिकल हंगामा का वार्षिक अधिवेशन और दिवाली मिलन संगीत संध्या एक रंगारंग समारोह बन गई । ऑन-लाइन और ऑफ-लाइन दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया  और सराहना के कारण गायको ने एक से एक बेहतरीन गीतों की प्रस्तुती दी। देश के  पार्श्व गायक जनाब एम ए कादर , जीनत कादर (कादर एकदमी ऑफ  म्युझिक डायरेक्टर ) मुख्य अतिथी थे  .ईनके होतो सबको  सर्वांना सन्मानितकिया गया .   मोहम्मद रफी, सांस्कृतिक हॉल स्टूडियो, नागपुर में आयोजित इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग विनोद अग्रवाल ने की, जबकि आनंद राज की फेसबुक आईडी ‘आनंद’ पर भी कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की गई।
आनंद राज ‘आनंद’ और श्रीमती जया धाबेकर यांनी ”  एक रास्ता है जिंदगी ”  ने गीत गाकर कार्यक्रम कि सुरवात कि । इस समय वाईएलएन मूर्ति ने  किसी से तुम प्यार मेरा,  राजेश मुधोलकर द्वारा मैं शायर तो नहीं इस्माइल द्वारा ओ मेरे हमराही,  दया काटकर ने तुम आगर साथ देने का,  संजय किनहीकर  ने लिए सपने निगाहो में,  शंभू कुमार ओ साथी रे,  एपी पात्रा ने झंझरिया, श्याम चिलाटे ने किशोर कुमार मेडली का गायन किया । इनके अलावा बिंदिया यादव, एसके माही, शर्मिष्ठा सरकार, आस्था तिवारी, अनुष्का रामटेके, सविता यादव, श्याम यादव, राजेश रामटेके, गौतम कुमार, सुनील महाजन, एमएम सिंह, नरेंद्र सिंह ने भी अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया.
इस आयोजन को सफल बनाने में समन्वयक सानिका मुंडारी, फेसबुक लाइव समन्वयक कवि सुदामा “अक्रांत”, कोषाध्यक्ष, सह-समन्वयक देवेंद्र यादव, मेंटर अशोक देशमुख, राजेश मुधोलकर, स्वागत अधिकारी श्याम चिलाटे सहयोग किया . रियाज शेख ( टी एन एन ट्वेंटी फोर न्यूज एडिटर) ,  सय्यद हुसेन( टी एन एन ट्वेंटी फोर न्यूज रिपोर्टर अचलपूर) ,  तबस्सुम सय्यद ( टी एन एन ट्वेंटी फोर न्यूज रिपोर्टर नागपूर),  सुनील सिंग बरोले(टी एन एन ट्वेंटी फोर न्यूज रिपोर्ट नरखेड) आदिल खान(टी एन एन  ट्वेंटी फोर न्यूज रिपोर्टर  शिरजगाव) मोडल और हीरोईन उषा आमे उपस्तित थे .
आनंद राज ‘आनंद’साथ सभी  गायकोने  जिंदगी मिल के बितायेंगे गाकर  कार्यक्रम का समापन किया .  सूत्रधार आनंद राज “आनंद” का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का संचालन आनंद राज आनंद ने किया
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

हिमांशू युपकुमार पंचबुद्धे राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस पूर्व व पश्चिम विदर्भ उपाध्यक्ष पदावर निवड...

Tue Nov 23 , 2021
नागपूर – राष्ट्रवादी  विद्यार्थी काँग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील गव्हाणे यांनी 21 नोव्हेंबर रोजी, राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस पूर्व व पश्चिम विभागाच्या उपाध्यक्ष पदी हिमांशू युपकुमार पंचबुद्धे यांची निवड करून त्यांना कृषी विभागात नियुक्ती करण्यात आली. ही नियुक्ती महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष व जलसंपदामंत्री जयंत पाटील यांच्या मान्यते नुसार केली आहे. विभागाचे उपाध्यक्ष हिमांशू पंचबुद्धे हे राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे सर्वेसर्वा राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!