विजयी होने पर बावनकुले बन सकते है विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता

 

14 दिसंबर को मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित होगा

नागपूर – विधान परिषद चुनाव मे चंद्रशेखर बावनकुले की विजय तय माना जा रहा है। विजयी होने के पश्चात चंद्रशेखर बावनकुले को विधान परिषद में प्रतिपक्षनेता बनाया जा सकता है? पार्टी कार्यकर्ताओं में व्याप्त चर्चाओं के मुताबिक निकट भविष्य में विजयी प्रत्यासी बावनकुले को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे विरोधी पक्ष का नेता बनना तय है ? नतीजतन यह कॉंग्रेस के लिए दुर्भाग्य है कि आपसी फूट और खींचातानी का नतीजा अब महाराष्ट्र मे कॉंग्रेस का कबाडा हो सकता है। ज्ञातव्य है कि पूर्व ऊर्जा मंत्री  बावनकुले के सर पर केंद्रिय नेता मा. नितिन गडकरी का दाहिना हाथ है। जी हां आपसी खींचतान का नतीजा कॉंग्रेस की बखिया उधड रही है। इसका श्रेय कट्टर संघी बनाम छोटू भैया भोयर को जाता है। भोयर का जमकर स्वागत होना भी तय माना जा रहा है? विदर्भ राज्य में व्याप्त चर्चाओं के मुताबिक अगले 2024 के विधानसभा चुनाव के पश्चात चंद्रशेखर बावनकुले महाराष्ट्र को भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है। नतीजतन पूर्व मुख्यमंत्री  देवेन्द्र फडण्वीश का केन्द्रीय सरकार में पदार्पण हो सकता हैं? हजारों भाजपा कार्यकर्ता श्री बावनकुले को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में देखना पसंद कर रहें हैं। इस संबंध में भाजपा हाईकमान का भी मानना है कि बावनकुले को हमने पाया है उसे खोना नहीं चाहते? परिणामत़: विजयी होने पर भावी विधान परिषद सदस्य  चंद्रशेखर बावनकुले को विधान परिषद मे प्रतिपक्ष नेता बनना तय समझा जा रहा है? 14 दिसंबर को मतगणना के पश्चात देखते हैं राजनीतिक ऊंट किस करवटें बदलता है।

टेकचंद सनोडिया शास्त्री,

विशेष औधोगिक प्रतिनिधि,

 9822550220

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

'ज़ील मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया 2022' 

Sun Dec 12 , 2021
– गोवा में शुरू होगा भारत स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता नागपुर – प्रदीप पाली की हमेशा से फिल्मी निर्माण उद्योग और इसकी उत्पादन प्रक्रिया के प्रति गहरी रुचि थी। इस तरह उन्होंने एक निर्माता के रूप में काम करना शुरू किया और अब उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम B@rkat Productions है। उन्होंने विभिन्न वास्तविक अपराध कहानियों और प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!