अंततः छोटू भोयर बने कांग्रेसी

 – RSS पृष्ठभूमि के साथ वरिष्ठ भाजपाई नगरसेवक होने के बावजूद निरंतर दरकिनार किया जा रहा था

नागपुर – विधानपरिषद चुनाव के आवेदन भरने के एन वक़्त पर भाजपा की उम्मीदवारी घोषणा होने के बाद आज कांग्रेस का दामन RSS पृष्ठभूमि के साथ वरिष्ठ भाजपाई नगरसेवक छोटू भोयर ने थाम लिया। इसे चर्चा का बाजार काफी गर्म हो गया। उक्त स्थानीय स्वराज संस्था से विधानपरिषद के लिए होने जा रहे चुनाव में भाजपा के पास कांग्रेस से ज्यादा 60 मतदाता है। इसके साथ ही भाजपा ने ओबीसी समुदाय से बावनकुले को उम्मीदवारी दे दी तो भाजपा और मजबूती में आ गई।  दूसरी ओर कांग्रेस को उम्मीदवार नही मिल रहे,क्योंकि सामने वजनदार भाजपाई उम्मीदवार है इसलिए कांग्रेस इस चुनाव को या तो WALKOVER देने के मूड में दिख रहे या फिर ऐसा उम्मीदवार खोज रहे थे जो सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही खड़ा रहे।

भोयर का कांग्रेस में प्रवेश होना खानापूर्ति भी समझा जा रहा ताकि बावनकुले आसानी से निकल सके। या भी समझा जा रहा कि भाजपा और कांग्रेस में सांठगांठ हो गई तो भोयर का क्या होगा। और बावनकुले बनाम भोयर में चुनावी जंग हो गई तो कौन किसके कितने मतों में सेंध लगाएगा,यह तो समय बताएगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

युवक कांग्रेस चुनाव : सरकारी बसाहत का उपयोग - जबकि आचार संहिता भी जिले में शुरू है 

Mon Nov 22 , 2021
नागपुर – नागपुर जिले में इनदिनों चुनावी माहौल है एक विधानपरिषद का तो दूसरा युवक कांग्रेस का। वैसे भी जिले में चुनावी आचार संहिता लगी हुई हैं। ऐसे में युवक कांग्रेस के चुनाव के लिए सरकारी बसाहत का उपयोग किया जा रहा है। क्या यह न्यायसंगत है।   बताया जा रहा है कि एक तरफ विधानपरिषद चुनाव में भाजपा और […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!