कामठी – तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी व कल्पना फाउंडेशन ने महाराष्ट्र सरकार से समाजभूषण से सम्मानित व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस कामठी के शहर अध्यक्ष व महर्षि वाल्मिकी सेवा मंडल के पूर्व कार्याध्यक्ष रमेश महेरोलिया का जन्मदिन तेजस संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार की अध्यक्षता एवं कल्पना फाउंडेशन की संचालक कल्पना तांबे की प्रमुख उपस्थिति में सामाजिक कार्यो के देखते हुवे शाल श्रीफल गुलदस्ता व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता कैलास मलिक, प्रकाश महेरोलिया, पल्लवी तांबे, प्रदीप मेश्राम, हरीश चौहान , राजू गद्दलवार, हसन भाई ,शशी सारवान आदि गणमान्य उपस्थित थे।