कोदामेंढी:- यहां के जिल्हा परिषद हायस्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में यहां एवं परिसल के 10 से 12 गांव के शेकडो छात्र पढ़ते हैं. लेकिन बारिश के दिनों यहां के पटांगण में जल जमाव होने से छात्राओं को परेशानी होती है . इसलिए संबंधित विभाग ने इस पटांगण में मुरम डालने की मांग यहां के पूर्व सरपंच भगवान बावणकुले, पूर्व उपसरपंच प्रकाश भगवान मेश्राम समेत यहां एवं परिसल के 10 से 12 गांव के छात्र एवं उनके पालकों ने मांग की है.