ज़ी 5 ने अपनी पहली मराठी हॉरर सीरीज ‘अंधार माया’ के प्रचार के लिए एक दिल दहला देने वाला अभियान शुरू किया: एक चलता हुआ भूतिया वाडा

– यह चलता हुआ वाडा मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर में देखा गया 

नागपुर :- ज़ी 5 की पहली मराठी हॉरर ओरिजिनल सीरीज़ ‘अंधार माया’ दर्शकों को रहस्य और अंधकार की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। 30 मई को ज़ी 5 पर रिलीज़ होने जा रही इस सीरीज़ का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भीमराव मुडे ने किया है, इसका निर्माण शर्मिष्ठा राऊत और तेजस देसाई ने एरिकॉन टेलीफिल्म्स के बैनर तले किया गया है, कहानी और संवाद प्रल्हाद कुडतरकर ने लिखे हैं, जबकि पटकथा कपिल भोपटकर ने तैयार की है। सीरीज़ में दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और दमदार कलाकार किशोर कदम एक रहस्य से भरे किरदार में नजर आएंगे।

ज़ी 5 ने अपनी मराठी हॉरर ओरिजिनल सीरीज़ ‘अंधार माया’ की लॉन्चिंग एक अनोखे और रोमांचक प्रचार अभियान के साथ की, जिसमें एक डरावना चलता-फिरता वाडा महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों, मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर की यात्रा पर निकला। इस वाडा की डिज़ाइन शो के डरावने पुश्तैनी घर की हूबहू नकल थी, जिसने लोगों को उसकी भयानक और रहस्यमयी दुनिया को नज़दीक से महसूस करने का मौका दिया। नागपूर के वर्धा रोड, कर्वे नगर रोड, फेतरी, सोमलवाड़ा जैसे कई इलाकों में यह वाडा देखा गया, जहां बड़ी संख्या में दर्शकों ने आकर इस रोमांचक अनुभव का हिस्सा बनकर शो की कहानी से जुड़ाव महसूस किया। ‘अंधार माया’ 30 मई से ज़ी 5 पर विशेष रूप से प्रीमियर होने जा रही है, जो मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी, यह सीरीज़ एक रहस्य से भरी, भावनाओं और सस्पेंस से भरपूर कहानी पेश करेगी।

इस सीरीज़ की कहानी खातू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सालों बाद कोकण की रहस्यमयी वादियों में बसे अपने पुश्तैनी वाडा में लौटते हैं, लेकिन वहां लौटते ही वे अजीब घटनाओं, गायब होती ज़िंदगियों और दबी हुई पारिवारिक सच्चाइयों के एक डरावने चक्र में फंस जाते हैं। कोकण की लोककथाओं से प्रेरित यह कहानी अतीत और वर्तमान के बीच की रेखा को धुंधला कर देती है और एक खौफनाक सवाल उठाती है: क्या यह वाडा अपने लोगों को वापस बुला रहा है, या फिर कुछ और भी भयावह घटना घट रही है?

किशोर कदम ने कहा, “चलता-फिरता डरावना वाडा ‘अंधार माया’की कहानी को ज़िंदा करने का एक बेहद क्रिएटिव तरीका था। जब यह वाडा अलग-अलग जगहों से गुज़रा, तो मुझे हमारी शूटिंग की रातें याद आ गईं—एकदम शांत, गहन और रहस्य से भरी हुई। शो के लिए इतना अनोखा लॉन्च कैंपेन देखना वाकई खुशी की बात है।”

शुभंकर तावड़े ने कहा, “दर्शकों के साथ उस डरावने वाडा का अनुभव करना वाकई रोमांचक था। ऐसा लगा जैसे हम दोबारा ‘अंधार माया’ की दुनिया में लौट आए हों। कैंटर एक्टिविटी ने शो के माहौल को पूरी तरह जीवंत कर दिया और इस लॉन्च को यादगार बना दिया। 30 मई को मराठी और हिंदी में प्रीमियर हो रही ‘अंधार माया’ कोई आम हॉरर कहानी नहीं है—यह आपको छूकर निकलती नहीं, ये फुसफुसाती है… और फिर आपके साथ ही रह जाती है।”

रुतुजा ने बताया, “ज़ी5 पर आने वाली हमारी मराठी हॉरर सीरीज – अंधार माया, कहानी के आगे बढ़ने पर डरावने और रोमांचक अनुभवों से भरी हुई है। यह भावनात्मक रूप से समृद्ध और गहराई से बेचैन करने वाली है, जो हर पल आपको रोमांचित करती है। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में उस भूतिया वाडा का अनुभव दर्शकों के साथ साझा करना वाकई रोमांचक था। इसने हम सभी के लिए बहुत सारी यादें ताजा कर दीं, यह गतिविधि शो की रहस्यमय भावना को बिल्कुल बयां करती है और लॉन्च को अविस्मरणीय बना देती है।”

30 मई को ज़ी5 पर अंधार माया का छिपा हुआ खौफनाक राज़ उजागर होगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

27 जून पर्यंत कोंढाळी बस स्थानक कार्यरत करा

Thu May 29 , 2025
– शालेय विद्यार्थ्यांना वेळेवर बससेवांचे नियोजन करण्यात यावे – कोंढाळी वाहतूक नियंत्रण कक्षासाठी अतिरिक्त वाहतूक नियंत्रकाची नियुक्तीची मागणी – अनेक बस गाड्या परस्पर निघून जातात काटोल/कोंढाळी :- महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडळाचे नागपूर-अमरावती महामार्गाच्या नागपूर-अमरावती या दोन्ही प्रादेशिक विभागला जोडणारा जोडणार्या कोंढाळी बस स्थानकाचे अद्यावतीकरणाचे काम मागील सहा महिन्यांपासून सुरू आहे. अद्ययावतीकरणाचे काम सुरू असल्याने प्रवाशांना बस स्थानका सामोर चे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!