कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय का नागपुर में हुआ शुभारंभ 

नागपूर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय का उद्घाटन आज सोमवार सुबह नागपुर के रेशीमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर स्थित महर्षि व्यास सभागार में हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान सहसरकार्यवाह एवं वर्ग के पालक अधिकारी आलोक कुमार, सहसरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर तथा वर्ग सर्वाधिकारी एवं पूर्वी उड़ीसा प्रांत के संघचालक समीर कुमार मोहंती ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वर्ग का शुभारंभ किया ।

इस वर्ग में देशभर से ८४० शिक्षार्थी सम्मिलित हुए है । जम्मू-काश्मिर से भी वर्ग में शिक्षार्थी आए है । वर्ग में ४० वर्ष आयु से कम स्वयंसेवक ही अपेक्षित है, जिन्होंने संघ के प्रांत एवं क्षेत्र स्तरीय वर्ग प्रशिक्षण को प्राप्त कर लिया है । २५ दिवसीय इस वर्ग का सार्वजनिक समापन ५ जून को होगा। इस प्रशिक्षण वर्ग में सामाजिक जागरूकता एवं सामाजिक परिवर्तन पर प्रशिक्षण दिया जाता है। आलोक कुमार ने देशभर से आए शिक्षार्थियों को संबोधित किया। कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय ऐसा वर्ग है जो राष्ट्रवाद की भावना जगाता है। यहां शिक्षार्थियों को देश की विविधता की झलक मिलती है। साथ ही, सभी को यह अनुभव होगा कि भारत में विविधता होने के बावजूद मूल विचार एक ही है। इस वर्ग के कठिन परिश्रम से ही सिद्ध कार्यकर्ता उभर कर सामने आते हैं। यहां सभी के लिए भगवा ध्वज ही गुरु है। यह वर्ग बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रारंभ हो रहा है। भारत देश संपूर्ण विश्व में भगवान बुद्ध, गांधीजी और योग के कारण जाना जाता है।

इस वर्ग का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को एक निश्चित समयावधि में विकसित करना और उनके माध्यम से संगठन के कार्य को बढ़ाना है। कार्यकर्ता धीरे-धीरे विकसित होते हैं और इसी तरह कार्य की गति बढ़ती है। तमिलनाडु, केरल और कई अन्य राज्यों में कार्यकर्ताओं को संघर्ष करना पड़ा और ऐसे स्थिती में भी संगठन का विस्तार हो रहा है । १९२७ में नागपुर में प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ था। उसके बाद से हर साल देशभर में सैकड़ों वर्ग आयोजित होते हैं। नागपुर की पावन धरती पर कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय का आयोजन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी है और वे यहां के संस्कार को लेकर समाज में जाते हैं, ऐसा सहसरकार्यवाह आलोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा |

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

तिच्या संघर्षावर मात करण्यासाठी पालकमंत्री बावनकुळे जेव्हा पालकत्व स्वीकारतात

Tue May 13 , 2025
नागपूर :- राज्याच्या महसूल मंत्री पदाची जबाबदारी पार पाडत पालकमंत्री म्हणून असलेल्या जबाबदारीला न्याय देता यावा या भावनेतून चंद्रशेखर बावनकुळे हे आवर्जून जनता दरबार हा उपक्रम राबवितात. दिनांक 11 मे रोजी आयोजित केलेल्या जनता दरबारात एक महिला डबडबल्या डोळ्यांनी दहावीत शिकणाऱ्या आपल्या मुलीला घेऊन त्यांना भेटली. दीपाली सावरकर तिचे नाव. मिस्तरी काम करणाऱ्या तिच्या पतीला अपघातात अपंगत्व आले. हाताचा रोजगार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!