प्रभाग 04 में मनाया गया महिला दिवस सप्ताह

नागपूर :-प्रभाग 04 में महिला दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा महिला आघाडी नागपुर शहर संपर्क प्रमुख मनिषा अतकरे और इनकी सम्पूर्ण महिला आघडी द्वारा प्रभाग में महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया,इसके अंतर्गत निर्मल स्कूल, गुलमोहार नगर, शिक्षक कॉलोनी, तलमले ले आऊट में महिला दिवस मनाया गया, इसमें सभी मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उसी प्रकार महिलाओं ने खेल कूद में भी भाग लिया,समाज की उच्चशिक्षित महिलाओं ने सभी मातृ शक्ति को मार्गदर्शन किया इस अवसर पर मा नगरसेविका मनिषा अतकरे ने अपने विचार रखे कि

“बहिनी लेखी साठी वाट दाविली प्रेमाची”

“सुरु झाली त्या काळी तीर्थयात्रा अक्षरा ची”

“ज्ञान देव प्रगटला ग महाव्रती च्या हातात”

“दिवा लाविला ग सावित्री ने अंधात”

इस सावित्री बाई फुले के कविता के साथ सभी महिलाओं को मार्गदर्शन किया इस महिला दिवस के उपलक्ष्य में काम काजी महिलाओं का सत्कार भी किया गया सत्कारमूर्ति में कलमना पुलिस स्टेशन की asi ललिता खोबरागड़े, साधना चौहान, माधुरी ठाकरे,गिता,फार्मासिस्ट मालती राहनगडले, शिक्षिका  गुप्ता, शिक्षिका ममता सोनकट्री इनका सत्कार किया गया है इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा महिला आघाडी पूर्व नागपुर अध्यक्ष निशा भोयर, नगरसेविका  मनिषा अतकरे, प्रभाग अध्यक्ष वर्षा चानोरे, महामंत्री वैशाली बावने, गिता साहू, कल्पना तिवारी, रेखा रायकवार, प्रीति दुबे, आशा सहनिया, गिता गंधारे, वैशाली ऐड़े, निशा भिवगड़े,निधि हरोडे, तृप्ति साहू,दुर्गा वाट,उषा रंहगडले,अश्विनी चानोरे,कोमल झलपुरे, रेखा पटले,कोकिला राउत ज्योति वैद्य,खेमिन चिंगार, विनीत ठाकरे,दुर्गा वर्मा और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने इस कार्यक्रम में भाग लिया मंच संचालन और आभार प्रदर्शन  वैशाली बावने ने किया.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com