वेकोलि ने किया आज तक का सर्वोत्तम कोयला उत्पादन

– सीएमडी मनोज कुमार ने टीम वेकोलि को दी बधाई

नागपूर :-वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने 28 मार्च 2023 को 63.00 मिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़े को छूते हुए फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कंपनी ने अपने MoU लक्ष्य का आंकड़ा पार करते हुए वेकोलि की स्थापना काल से, किसी भी एक वित्तीय वर्ष में, किया हुआ सर्वाधिक कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया।

विदित हो की, कोल इंडिया द्वारा उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों को हर वित्तीय वर्ष के लिये कोयला उत्पादन का लक्ष्य देकर MoU किया जाता है। जिसे MoU लक्ष्य कहा जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के बचे 3 दिन पूर्व ही वेकोलि अपने 63 मिलियन टन कोयला उत्पादन MoU लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही है।

अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने इन उपलब्धियों के लिए टीम वेकोलि को बधाई दी।

इस नतीजे से उत्साहित टीम वेकोलि शेष बचे दिनों यानि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर (31 मार्च 2023) को 64.00 मिलियन टन कोयला उत्पादन को हासिल करने लिए पूर्णतः आश्वस्त है।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com