वेकोलि ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

नागपूर :- दिनांक 05.06.2023 को वेकोलि मुख्यालय में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “Solutions to Plastic Pollution” है, जिसे सोशल मीडिया हैशटैग #BeatPlasticPollution के साथ साझा किया गया है.

कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने पर्यावरण ध्वज फहराया तथा कर्मियों को पर्यावरण – संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई. तत्पश्चात् महाप्रबंधक (पर्यावरण) ए के दीक्षित ने कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के संदेश का वाचन किया. इसके उपरांत पर्यावरण संरक्षण की आवश्यक्ता को बताते हुए, अजय मधुकर म्हेत्रे ने कहा की, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि पर्यावरण से हम है, हम से पर्यावरण नही.

टीम वेकोलि को संबोधित करते हुए डॉ संजय कुमार ने टीम वेकोलि के सभी सदस्यों से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की अपील की। उन्होंने पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने पर अपनी बात रखी. उन्होंने अपने संबोधन में 3 ‘R’ Reduce (कम उपयोग), Recycle (पुनः चक्रण) तथा Reuse (पुनः उपयोग) के महत्व को बताते हुए, पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने की बात रखी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सभी की नैतिक जिम्मेदारी है एवं हमे इस जिम्मेदारी का शत प्रतिशत वहन करना चाहिए. संबोधन के बाद डॉ. कुमार, म्हेत्रे तथा वरिष्ठ अधिकारीयों ने मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया.

कार्यक्रम के अंत में कर्मियों और बच्चों के लिए आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को परितोषक वितरण किया गया। मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों तथा इकाइयों में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण शपथ दिला पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया ।

NewsToday24x7

Next Post

धोबी घाटच्या जागेला पोलीस विभागासाठी आरक्षित मंजुरी देण्याला जवाबदार कोण?

Tue Jun 6 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- कामठी नगर परिषद हद्दीत येणाऱ्या भाजी मंडी परिसरातील त्रिकोणी चौकात असलेल्या कार्यरत धोबी घाटची जागा जी नगर परिषदच्या डी पी प्लॅन मध्ये आरक्षण क्र 11 नुसार पोलीस विभागासाठी आरक्षित आहे तर त्यालगच आरक्षण क्र 12 हे पार्किंग झोन साठी आरक्षित असल्याचे उघडकीस आले असून त्यानुसार धोबी घाट च्या ठिकाणी पोलीस विभाग कार्यरत होणार आहे.यासाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com