कोराडी :- M•S•E•B• काॅन्ट्रैक्टर असोसिएशन कोराडी मे अध्यक्ष के रुप मे नगराध्यक्ष राजेश रंगारी को नियुक्त का गया है। उक्त काॅन्ट्रैक्टर असोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष रत्नदीप रंगारी ने कार्यभार नए अध्यक्ष राजेश रंगारी को सौंप दिया है।हालकि निवर्तमान अध्यक्ष रत्नदीप का कार्यकाल भी रचनात्मक एवं सराहनीय रहा है। असोसिएशन अध्यक्ष का कर्तव्य है समस्त काॅन्ट्रैक्टर सदस्यों मे आपसी मनमुटाव और भेदभाव को त्यागकर आपस मे सामंजस्य पूर्ण व्यवहार रखना एवं सभी काॅन्ट्रैक्टर सदस्यों तथा ठेका श्रमिकों के हितोद्देश्य के लिए न्यायसंगत निर्णय लेने का प्रयास करना है।
M•S•E•B• काॅन्ट्रैक्टर असोसिएशन मे नगराध्यक्ष राजेश रंगारी की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से समस्त काॅन्ट्रैक्टर एवं ठेका श्रमिकों और श्रमिक यूनियनों मे हर्ष व्याप्त है।उक्त सभी असोसिएशन पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने नव नियुक्त अध्यक्ष का वन्दन अभिनंदन और स्वागत किया है।
हालही काॅन्ट्रैक्टर असोसिएशन अध्यक्ष राजेश रंगारी के नेतृत्व मे ठेकेदारों का प्रतिनिधि मंडल मुख्य अभियंता शरद भगत से मिला। मुख्य अभियंता भगत ने भी काॅन्ट्रैक्टर असोसिएशन अध्यक्ष को सुभकामनाएं एवं हार्दिक अभिनंदन किया है।
MSEB काॅन्ट्रैक्टर असोसिएशन मे अध्यक्ष राजेश रंगारी, कार्यकारी अध्यक्ष के रुप मे कुणाल भोस्कर,उपाध्यक्ष मनोज सावजी,सचिव किशोर वरडे, कोषाध्यक्ष बब्लू सोनारे, एवं कार्यकारी सदस्य संचालकों मे देवेन्द्र बुलाके, रवि तिखे, अनिल मेश्राम, सुधीर पट्टेमदार, स्वपनील सबालाखे, अरुण तोषणीवाल, अतुल मानवटकर, हर्षल हिंगणेकर, सलाहकार गट सदस्यों मे जयेन्द्र वरडे, किरण घंगारे, भीमजी सीरिया, ज्ञानेश्वर सोनवणे, आसरकर, सुधीर मांडवकर, जय नारायण धानुले, करणकुमार एवं अनेक सभासदों का समावेश है।