नागपुर :- भारतीय क्रीड़ा प्राधिकरण, भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में और महाराष्ट्र एथलेटिक्स असोसिएशन के सहयोग से पूना में हुई दूसरी खेलो इंडिया वूमेंस लीग 2023 में नागपुर की विजयालक्ष्मी कटरे ने पांच हजार मीटर दौड़ क्रीड़ा प्रकार में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर नागपुर का गौरव बढ़ाया.
बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब की खिलाड़ी विजयालक्ष्मी कटरे यह ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर चंदू महाडिक, श्रीधर आडे, अमोल राउत, के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करती हैं. उसने इस लीग में दिग्गज महिला खिलाड़ी परास्त कर लंबी दूरी की स्पर्धा में नागपुर का नाम रोशन किया. वह अपनी सफलता का श्रेय प्रशांत मिश्रा, जिला संगठना के सचिव डॉ. शरद सूर्यवंशी, प्रकाश पातुरकर, अरविंद डॉ. शारदा नायडू, संगठन की सहसचिव अर्चना कोट्टेवार और प्रशिषकों को दिया हैं.
विजयालक्ष्मी कटरे का कर्नल अजय वीर, सुबेदार मेजर विजय मलेवार, शुभांगी नांदेकर, हेलेन जोसेफ, विनोद शिरपुरकर, प्रभाकर आकोटकर, ज्ञानेश्वर हिरुलकर, राजेश अलोणे, संजय सावनसुखा, मनोज बंड, मधुकर टुले, अतुल वासनिक, सतीश गोमासे, गौरव मान, अर्पित अग्रवाल, मेघराज शाहू, योगेश भागडकर, सचिन जांभूलकर, अजय गोल्हर आदि ने बधाई दी है.