मतंग, मांग-गरोड़ी समाज के बेरोजगार युवाओं को साठे निगम के ऋण से वंचित होना पड़ेगा।
नागपुर :- लो.शा.अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल की सभी योजनाएं 7 से 8 साल से बंद पड़ी हैं. अब दिल्ली में 1 लाख की सीधी ऋण योजना शुरू की गई है, लेकिन 36 लाख ड्रा के लाभार्थियों के लिए गारंटर की शर्त जोड़ी गई है।
योजना में 1 सरकार नोकरी वाले जामीनदार की आवश्यकता है। तभी मातंग समाज के बेरोजगार युवाओं को इसी शर्त पर कर्ज दिया जाएगा। मातंग, मांग-गरोड़ी, मातगी जैसी 12 उप-जातियों में समुदाय के 1% सदस्य भी कार्यरत नहीं हैं। खेती भी नहीं है।यह समाज गरीबी रेखा से नीचे है।
जिससे समाज के शिक्षित बेरोजगार युवा1 लाख रुपये की सीधी ऋण योजना से वंचित हो जायेंगे. इसके लिए सरकारी नियोजित जमानतदारों व किसानों के 7-12 जमानती तत्काल निरस्त किए जाएं।
साठे महामंडळ में ऋण की जाचक शर्तों को रद्द किया जाना चाहिए।इस मांग को लेकर नागपुर जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए लहू सेना प्रमुख संजय कठाळे के नेतृत्व में उपजिला अधिकारी पुजाता गंधे को निवेदन दिया गया। निवेदन देते समय प्रेम तायवाडे , प्रकाश वानखेडे , बादल रोकडे , रोशन खडसे , सुशिल खंडाळे , सुनिल जिभे , हेमलता जिभे , कुणाल कांबळे , विजय लोंढे , गंगाधर नाळे , गणेश शेन्डे , विजय रोकडे , अजय लोंढे , प्रशांत रोकडे , सावन लोंढे , दिनेश लोंढे , करण रोकडे , रिना रोकडे आदि मौजूद रहे।
लहू सेना प्रमुख संजय कठाळे ने चेतावनी दी कि अगर इस शर्त को रद्द नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.