जिला अधिकारी कार्यालय के सामने लहू सेना का जोरदार प्रदर्शन  

मतंग, मांग-गरोड़ी समाज के बेरोजगार युवाओं को साठे निगम के ऋण से वंचित होना पड़ेगा।

नागपुर :- लो.शा.अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल की सभी योजनाएं 7 से 8 साल से बंद पड़ी हैं. अब दिल्ली में 1 लाख की सीधी ऋण योजना शुरू की गई है, लेकिन 36 लाख ड्रा के लाभार्थियों के लिए गारंटर की शर्त जोड़ी गई है।

योजना में 1 सरकार नोकरी वाले जामीनदार की आवश्यकता है। तभी मातंग समाज के बेरोजगार युवाओं को इसी शर्त पर कर्ज दिया जाएगा। मातंग, मांग-गरोड़ी, मातगी जैसी 12 उप-जातियों में समुदाय के 1% सदस्य भी कार्यरत नहीं हैं। खेती भी नहीं है।यह समाज गरीबी रेखा से नीचे है।

जिससे समाज के शिक्षित बेरोजगार युवा1 लाख रुपये की सीधी ऋण योजना से वंचित हो जायेंगे. इसके लिए सरकारी नियोजित जमानतदारों व किसानों के 7-12 जमानती तत्काल निरस्त किए जाएं।

साठे महामंडळ में ऋण की जाचक शर्तों को रद्द किया जाना चाहिए।इस मांग को लेकर नागपुर जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए लहू सेना प्रमुख संजय कठाळे के नेतृत्व में उपजिला अधिकारी पुजाता गंधे  को निवेदन दिया गया। निवेदन देते समय प्रेम तायवाडे , प्रकाश वानखेडे , बादल रोकडे , रोशन खडसे , सुशिल खंडाळे , सुनिल जिभे ,  हेमलता जिभे , कुणाल कांबळे , विजय लोंढे , गंगाधर नाळे , गणेश शेन्डे , विजय रोकडे , अजय लोंढे , प्रशांत रोकडे , सावन लोंढे , दिनेश लोंढे , करण रोकडे , रिना रोकडे आदि मौजूद रहे।

लहू सेना प्रमुख संजय कठाळे ने चेतावनी दी कि अगर इस शर्त को रद्द नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘स्टार्ट अप’च्या माध्यमातून तरुणांनी `नोकरी देणारे' उद्योजक व्हावे: केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील

Sat Apr 22 , 2023
मुंबई :- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखाली केंद्र सरकारने सुरू केलेल्या कौशल्य विकास योजना व स्टार्ट अप योजना यांचा समन्वय साधून नवउद्योजक तरुणांना रोजगारनिर्मीतीची संधी उपलब्ध केली आहे. त्याचा फायदा घेऊन तरुणांनी नोकरी करण्याऐवजी नोकरी देणारे नवउद्योजक होण्याचा प्रयत्न करावा, असे आवाहन केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील यांनी आज केले. ठाणे जिल्ह्यातील कल्याण इथे अॅचिव्हर्स कॉलेज ऑफ कॉमर्स […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com