वेकोलि ने सोल्लास मनाया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’

नागपूर :- टीम वेकोलि ने विश्व पर्यावरण दिवस पर दिनांक 05.06.2025 को कंपनी मुख्यालय में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में सीएमडी जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (संचालन) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) आनंद प्रसाद, एवं निदेशक (वित्त) डॉ. हेमंत शरद पांडे उपस्थित थे।

सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वेकोलि द्वारा किए गए विविध कार्यों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि वर्ष के प्रत्येक दिन, सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहना तथा उस दिशा में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की अपील की।

द्विवेदी ने कोयला मंत्रालय के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की वेकोलि में शुरुआत की। वृक्षारोपण का यह विशेष अभियान 5 जून से 31 अगस्त, 2025 तक वेकोलि मुख्यालय के साथ ही सभी क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने पर्यावरण ध्वज फहराया तथा कर्मियों को पर्यावरण – संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद के पर्यावरण दिवस के संदेश का वाचन महाप्रबंधक (पर्यावरण) पी. एम. लोखंडे द्वारा किया गया। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपरांत सभी अतिथियों ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  मिलिंद चहांदे, प्रबंधक(जनसंपर्क) ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

आश्रमशाळा शिक्षकांना एकस्तर पदोन्नती योजना सुरू

Fri Jun 6 , 2025
– आमदार सुधाकर अडबाले यांच्या पाठपुराव्याला यश नागपूर :- राज्यातील इतर मागास बहुजन कल्याण विभागामार्फत चालविल्या जाणाऱ्या अनुदानित विजाभज आश्रमशाळांमधील शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचाऱ्यांना एकस्तर पदोन्नती व प्रोत्साहन भत्ता सुरू करण्याबाबत आमदार सुधाकर अडबाले यांनी अर्थसंकल्पीय अधिवेशनात लक्षवेधीद्वारे मागणी केली होती. अखेर शासनाने दखल घेऊन सदर मागणी मंजूर करून त्याबाबतचा शासननिर्णय दिनांक ०४ जून २०२५ रोजी निर्गमित केला त्यामुळे राज्यातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!