वेकोलि ने दर्ज किया स्थापना से अब तक का सर्वोच्च कर पूर्व लाभ

नागपुर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की एक अनुषंगी कंपनी, ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अपनी स्थापना से लेकर अब तक का सर्वोच्च कर पूर्व लाभ (Profit Before Tax) दर्ज करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है।

वित्त वर्ष 2024-25 में वेकोलि ने ₹4375.55 करोड़ का कर पूर्व लाभ अर्जित किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष के ₹4181.67 करोड़ की तुलना में 4.64% अधिक है। यह उपलब्धि कोयला उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि, परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार तथा विद्युत एवं गैर-विद्युत क्षेत्रों से सशक्त मांग के परिणामस्वरूप संभव हो सकी है।

वेकोलि के निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह आंकड़ा केवल एक आर्थिक उपलब्धि नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत वेकोलि की प्रतिबद्धता, समर्पण एवं टीम वर्क का प्रतीक है।” उन्होंने आगे बताया कि यह उपलब्धि कंपनी के द्वारा अपनाई गई रणनीतिक पहलों, जिनमें नई खदानों की शुरुआत, तकनीकी आधुनिकीकरण, तथा पर्यावरणीय स्थिरता पर केंद्रित योजनाएं आदि से संभव हुई है।

वेकोलि की यह उपलब्धि ऐसे समय में सामने आई है जब देश ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने एवं कोयला आयात पर निर्भरता को घटाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। वेकोलि का यह प्रदर्शन, कोल इंडिया लिमिटेड के 2030 तक 1 अरब टन (One Billion Tonne) वार्षिक कोयला उत्पादन के लक्ष्य की पूर्ति में अहम भूमिका निभाएगा।

ज्ञात हो कि वेकोलि, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में 47 से अधिक खदानों का संचालन कर रही है। वर्तमान में, कंपनी में, 32,685 कर्मचारी कार्यरत हैं। जहाँ एक ओर वैश्विक स्तर पर कोयला उद्योग पर्यावरणीय दायित्वों की कसौटी पर खरा उतरने के प्रयास कर रहा है, वहीं वेकोलि ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इको-फ्रेंडली खनन, भूमि पुनर्वास और ग्रीन बेल्ट विकास जैसी पहलों को प्राथमिकता दी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

10 जून रोजी कोकण विभागीय पेन्शन अदालत

Wed Jun 4 , 2025
नवी मुंबई :- कोंकण विभागातील पेन्शन अदालत दरमहा दुसऱ्या मंगळवारी आयोजित करण्यात येते. या महिन्यातील विभागीय पेन्शन अदालत मंगळवार दि. 10 जून 2025 रोजी दुपारी 12.00 वा. कोकण भवनातील कक्ष क्र. 106 सामान्य प्रशासन शाखा, विभागीय आयुक्त कार्यालय कोंकण भवन येथे आयोजित केली आहे. या पेन्शन अदालतीमध्ये महसूल विभागातील सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचाऱ्यांच्या प्रलंबित पेन्शन प्रकरणांच्या अडचणींचे निवारण करण्यात येणार आहे. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!