
नागपूर :-“छंद सम्राट बहुउद्देशीय संस्था तथा निरी मॉडल स्कूल,नागपुर” की ओर से यूनिक कलेक्शन तथा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसका समापन 31 दिसंबर 2022 को कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अतिथि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर,ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान (भारत सरकार ) तथा दुनिया के 47 देशों के कला प्रतिनिधियों को भारतीय कला संस्कृति , ज्योतिष सिखाने के विश्व विक्रम से नवाजे गए, अनेकानेक पुरस्कार प्राप्त, भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड के हाथों संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मुंबई से पधारी संगीत रत्न किताब से नवाजी गई विश्व विख्यात कथक नृत्यांगना दर्शना खामकर थे। कला प्रदर्शनी में शिरकत करने वाले सहभागीयोको डॉ गायकवाड तथा दर्शना खामकर के हाथों पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में छंद सम्राट बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक डहाके के हाथों आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड तथा दर्शना खामकर को शॉल तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में हर एक देश के वायु सेना के एरोप्लेन के मॉडल, दुनिया के हर देश की करेंसी, 200 साल पुरानी ग्रामोफोन से लेकर अभी तक के मॉडल, 300 साल पुराने जापान तथा चाइनीस वस्तुएं , पेंटिंग्स। भारत देश के हर राज्य की मिट्टी तथा खनिज इत्यादि चीजों का समावेश था।

