– इस वीडियो ने दी सिख अब हो गया इलेक्शन- संजोये रिलेशन
अरोली :- महीने भर चले चुनावी घमासान की बात शनिवार को चुनावी नतीजे घोषित हुए. नतीजे में किसी की जीत,तो किसी की हार हुई. दरअसल नतीजो के बाद उम्मीदवार एक दूसरे को राजनीतिक प्रतिद्वँदी की तरह ही देखते हैं. जो आपस में मिलने से भी बचते हैं या फुटी -आंख नही सुहाते है .लेकिन मध्य नागपुर के कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके ने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को अलग रखकर भाई चारे की मिसाल पेश की. शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रवीण दटके से चुनाव हारने के बाद बंटी शेलके रविवार को दटके को जीत की बधाई देने पहुंचे. दटके को जीत की बधाई देकर उनका शाल से स्वागत कर मुंह मीठा कराया! दटके ने भी बंटी को गले लगाते हुए उनकी हिम्मत बढाई!राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बिच यह मुलाक़ात कार्यकर्ताओ को भाई चारे का संदेश देती देखी! चुनावी माहौल मे ऐसे नजारे अब कम ही देखने मिलते है. यह वीडियो नागपुर शहर और ग्रामीण में तूफान वायरल हुआ. इस वीडियो ने सीख दी है कि अब हो गया इलेक्शन संजोये रिलेशन!