लाड – पागे समिति लागू कराने हेतु  एवजदारों ने किया प्रदर्शन

नागपुर :- महानगरपालिका में कार्यरत एवजदार कामगारों ने लाड – पागे समिति लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार दिनांक 28 मार्च 2023 को संविधान चौक पर प्रदर्शन किए! “लाड – पागे समिति लागू करो – एवजदार कामगारों के साथ न्याय करो”, के नारे लगाते हुए नागपुर महानगर पालिका एवजदार कामगार संघटना के आह्वान पर बड़ी संख्या में कामगारों ने प्रदर्शन किया!

ज्ञात रहे वर्ष 2019 में तत्कालीन युति सरकार ने नागपुर महानगर पालिका में कार्यरत एवजदार सफाई कामगारों को स्थायी करने के नाम पर अधिSसंख्य पद निर्माण किया गया जो कि एक बहुत बड़ा कामगारों के साथ धोखा किया गया था ! अधिसंख्य पदों पर स्थायी कर महाराष्ट्र सरकार ने एवदजार कामगारों से लाड – पागे समिति की सिफारिशें छीन ली! इस दूजा भाव के चलते पिछले कुछ वर्षों से एवजदार कामगार शिकार हुए हुए हैं !

लाड – पागे समिति के सिफारिश सिर्फ नियमित सफाई कामगारों को ही लागू किया गया है अतः महाराष्ट्र सरकार के इस अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ लगातार एवजदार सफाई कामगार संघर्षरत है! कामगारों को मार्गदर्शन करते हुए यूनियन के अध्यक्ष एवं कामगार नेता भाई जम्मू आनंद लें मांग की की अधिसंख्यपदों को नियमित पदों में रूपांतरित कर एवजदार कामगारों को लाड – पागे समिति लागू किया जाए और उनके साथ किया जाने वाला अन्याय को दूर किया जाए! भाई आनंद ने उम्मीद जताई कि वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवजदार कामगारों की समस्याओं के प्रति भली-भांति जानकारी रखते हैं !

भाई आनंद ने आगे कहा की महाराष्ट्र सरकार के निर्णय के चलते जैसे-जैसे अधिकसंख्य पदों पर कार्यरत एवजदार कामगार निवृत्त होते जायेंगे वैसे वैसे अधिसंख्य पद खत्म होते जाएंगे! निकट भविष्य में सफाई कामगारों की बड़ी कमी नागपुर महानगर पालिका में हो जाएगी जिससे शहर की साफ सफाई का सवाल बहुत विकट हो जाएगा! नियमित पदों पर कार्यरत सफाई कामगारों को एक न्याय और अधिसंख्य पदों पर कार्यरत सफाई कामगारों के लिए दूसरा न्याय यह अन्याय है! अतः अधिसंख्य पदों को नियमित पदों में रूपांतरित कर एवजदार सफाई कामगारों को भी लाड – पागे समिति लागू किया जाए एवं उनके साथ किया गया अन्याय को दूर किए जाने की मांग भाई आनंद ने महाराष्ट्र सरकार से की है!

आज के प्रदर्शन में रमेश गवई, चंद्रभान गजभिये, सुधीर गजभिए, प्रकाश मेश्राम, राजेश इंदूरकर, अनीता मेंढे, चंद्ररेखा जैनबंधु, पूर्णा कुंडागोरले, राजेश नगररे, कैलाश मेश्राम, यशोदा जांभुळ्कर, गूंधने के अलावा बड़ी संख्या में एवजदार सफाई कामगार मौजूद थे!

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com