नागपुर – सरकार ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान भारत का नहीं था, सरकार ने अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया आउटलेट की भारतीय यात्री विमान होने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया।
रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “अफगानिस्तान में जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय अनुसूचित विमान है और न ही गैर अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान है। यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है।” विमान। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।”