दि लॉर्ड्स पब्लिक स्कूल द्वारा पुर्व राष्ट्रपती एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई  

पारशिवनी :- पारशिवनी की उदयन बहुउद्देशीय विकास संस्था द्वारा संचालित दि लॉर्ड्स पब्लिक स्कूल पारशीवनी की ओर से माता पालक संघ और परिवहन समिती की सभा की संयुक्त रूप से आयोजीत कार्यक्रम ने मिसाईल मैन पुर्व.राष्ट्रपती स्व. डॉ ए पी जे अब्दुल कलामजी के जन्मदिवस सप्ताह के अवसर पर अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारभ पंचायत समिती पारशिवनी की नवनियुक्त सभापती मंगला निबोने व उपसभापती करुणा कोवल के हस्ते दिपप्रजवलन कर इस कार्यक्रम की अध्यक्ष मुख्याध्यापिका नीलिमा ओमप्रकाश पालीवाल , प्रमुख अतिथि  मंगला निंबोने सभापती पंचायत समिती, करुणा भोवते उपसभापति, निकिता गोन्नाडे नगरसेविका नगर पंचायत पारशिवनी, की उपस्थिती मे छात्रो को पोलिस स्टेशन पारशिवनी के सिपाई ने यातायात संबंधी मार्गदर्शन किया व छात्रो का यातायत संबंधी नियमो की जानकारी दि गई व तदपश्चात। कार्यक्रम मे विषय ” प्रेरणा ” तथा जिसमें विशेष कार्य करने वाले हर व्यक्ति का, पालको माताओं का, विद्यार्थियो का सम्मान किया गया। विशेषकर मुख्याध्यापिका द्वारा चलाए जा रहे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत “भारत की संस्कृती हमारी धरोहर”, “हर घर शिक्षा”,” स्वछता ही सेवा”, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम”,”रक्त दान श्रेष्ठ दान” पर आधारित जनजागृती पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती कि गई । शिक्षणसंस्था अध्यक्ष डॉ. आशीष पालीवाल द्वारा सभी स्टाफ को उनके सराहनीय कार्य के लिए दीपावली भेट दि गई । उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, हमारे अपने प्रयास से ही,अपना गाँव आगे बढ़ेगा। अपने गाँव की प्रगति में हाथ बढ़ाए, सबके चेहरों पर खुशियाँ लाएं। पढ़ाई, कपड़े, दिए, फटाखे, मिठाई भेट देकर मनोबल बढाया ।समारोपिय भाषण में मुख्याध्यापिका निलीमा पालिवाल ने दिपज्योती नमोस्तुते कहकर सबको दीपावाली की मंगलमय शुभकामनाये देकर आभार व्यक्त किया । सभी छात्र पालक शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मानकापूर स्टेडियम मैदानावर तायक्वांडो प्रशिक्षण मोफत

Thu Oct 20 , 2022
संतोषी ध्रुव तायक्वांडो नॅशनल ब्लॅक बेल्ट चॅम्पियनने मानकापूर स्टेडियम मैदानावर रस्ता सुरक्षा आणि संरक्षणाचे दिले मोफत प्रशिक्षण  नागपूर :- संतोषी ध्रुव तायक्वांडो नॅशनल ब्लॅक बेल्ट चॅम्पियनने मानकापूर स्टेडियम मैदानावर उत्साही विद्यार्थ्यांसाठी रस्ता सुरक्षा आणि स्वत:च्या सुरक्षेसाठी मोफत प्रशिक्षण देण्यास सुरुवात केली आहे. लोकांनी त्यांच्या सुरक्षेबद्दल जागरूक असले पाहिजे असे त्यांचे मत आहे. हे धोका किंवा अपघात म्हणून येत नाही, परंतु […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com