लैंड डेवलपर ने प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या

– १६ के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर :- लैंड डेवलपर के सुसाइड प्रकरण में मानकापुर पुलिस ने महिला प्रॉपर्टी डीलर समेत १६ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है। गत १६ दिसंबर २०२४ को भरतवाड़ा निवासी श्रावण सातपुते ने विष प्राशन करके आत्महत्या की थी। आरोपियों में सिटीलाइट रियेलिटी ग्रुप की अख्तर बानो, आसरा रियल इस्टेट की विजेता तिवारी, पटेलनगर, गोरेवाड़ा निवासी सादिक शेख, प्रतीक बालपांडे, दर्शना सोसाइटी निवासी राहुल हीरामन तिवारी, चर्चित अपराधी महेंद्र रामभाऊ कुरलकर, अमन रहीम खान, अमन की पत्नी, उसकी बहन और भांजे, मिथुन बाबाराव मेंढे, लोकेश जैन, एकतानगर निवासी नीलेश काले, पुष्पा काले, चेतन काले और पिटेसुर निवासी अनिल कांबले का समावेश है। श्रावण शिखर लैंड डेवलपर्स के संचालक थे। अख्तर बानो, विजेता तिवारी और अमन खान भी श्रावण के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करते थे।

श्रवण ने पार्टनरशिप में उनके साय भी जमीन खरीदकर लेआउट डाला था। बड़े भाई अनिल सातपुते के अनुसार पिछले ४ महीने से श्रावण बहुत ज्यादा तनाव में थे। उन्होंने अख्तर बानो, विजेता तिवारी और अमन खान के साथ मिलकर कुछ जमीनें खरीदी थीं। तीनों ने उनकी सहमति के बगैर लेआउट के प्लॉट बेच दिए लेकिन उसकी रकम नहीं दी। उन्हें अख्तर बानो से १.६८ करोड़, विजेता से १.२५ करोड़, सादिक व प्रतीक से २५ लाख और राहुल से २८.५० लाख लेने थे। वहीं तंगी के चलते श्रावण ने अन्य आरोपियों से रकम उधार ली थी। व्याज के तौर पर श्रवण ने लेनदारों को १० गुना रकम दे दी थी लेकिन कर्ज खत्म नहीं हुआ था। इसीलिए श्रावण तनाव में रहने लगे। अपराधी महेंद्र कुरलकर सहित अन्य ने घर पर आकर उनसे मारपीट और गालीगलौज करना शुरू कर दिया। परिवार के सामने श्रवण को जलील किया जाता था। रात-बेरात कभी आरोपी उनके घर पर आकर धमकाते थे। उनकी कार, दोपहिया वाहन और घर तक बिकवा दिया गया। इसके बाद भी आरोपी परिवार को श्रावण की किडनी बेचकर पैसे वसूलने की धमकी दे रहे थे। तनाव में आकर श्रवण ने सुसाइड नोट लिखा और विष प्राशन करके आत्महत्या कर ली।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

महिला दिन विशेष: साहिर लुधियानवी यांचे योगदान आणि स्त्री दृष्टिकोन - डॉ. जयंत कुमार वी. रामटेके

Thu Mar 6 , 2025
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – डॉ. जयंत कुमार वी. रामटेके ऍडमिन – FB साहिर लुधियानवी फॅन क्लब सहप्राध्यापक, सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय, कामठी कामठी :- मार्च हा दिवस केवळ आंतरराष्ट्रीय महिला दिन म्हणूनच महत्त्वाचा नाही, तर ह्याच दिवशी साहित्यविश्वातील महान शायर साहिर लुधियानवी यांचा जन्मही झाला होता. त्यांच्या शायरीत समाजाचे वास्तव, प्रेमाची खोली आणि नारीवादी विचारसरणी स्पष्टपणे दिसते. त्यांनी आपल्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!