तिरोडा शहर की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ के नेतृत्व में कॉंग्रेस ने मुख्याधिकारी को सौपा निवेदन

अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी 

तिरोडा – पूर्व विधायक एवम कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड के नेतृत्व में तिरोडा शहर की नागरिकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर शहर कॉंग्रेस कमेटी ने अनेको नागरिकों के साथ तिरोडा नगर परिषद पहुँचकर मुख्याधिकारी करण चौहान को निवेदन सौपा और नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर रौष व्यक्त करते हुए नगरपालिका के अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ गुस्सा उतारा।
इस निवेदन और चर्चा के अवसरपर तालुका कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधेलाल पटले, शहर अध्यक्ष ठमेंद्रसिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण दुबे, सलामभाई शेख, रमेश टेंभरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रस्तुत निवेदन में शहर की प्रमुख मांगो को इंगित करते हुए नागरिकों से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं और नागरिकों को हो रही दिक्कतों की ओर नगर परिषद प्रशाशन का ध्यान आकृष्ट किया गया। पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ ने शहर में बरसात की वजह से हो रही दिक्कते जैसे घरों में सड़कों का पानी घुसना, नालियों से पानी की निकासी न होना, शहर में सभी ओर गंदगी का आलम होना, नगर परिषद की सभी स्कुलो में विद्यार्थियों की संख्या दो आकड़ो में सीमित होकर शालाओं में अव्यवस्था होना आदि प्रमुख विषयो पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया।
शहर में बेपरवाह तरीको से बनवाये गए बड़े नाले और नालियों से एक बूंद पानी नही निकलता है और केवल भ्रस्टाचार करने के उद्देश्य से इन पर लाखों रुपये खर्च किये गए होने का आरोप नागरिकों ने लगाया था इसपर भी सबंधित अधिकारियों को दिलीप बंसोड़ ने जवाब मांगा।
घरकुल के लाभार्थियों को अंतिम क़िस्त की राशि नही मिल सकी है, झुडपी जंगल के नामपर महात्मा फुले वार्ड के अनेक जरूरत मंद परिवारों को घरकुलो से वंचित रखा गया है।
शहर के स्टेशन वार्ड, रविदास वार्ड,महात्मा फुले वार्ड आदि दलित बस्तियों में नागरिकों को रोड रस्ते नाली जैसी मूलभूत सुविधाये भी उपलब्ध नही होनेकी शिकायते भी नागरिको ने की थी जिसपर भी निवेदन के माध्यम से चर्चा करते हुए जल्द से जल्द सुलझाने की सूचनाएं भी पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ ने उपस्थित नागरिकों के समक्ष सबंधित अधिकारियों को दी।
निवेदन में उल्लेखित हर एक मुद्दे पर पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ ने मुख्याधिकारी करण चौहान से चर्चा करते हुए उन्हें हल करने का आग्रह किया जिसपर मुख्याधिकारी करण चौहान ने भी तुरंत ही सबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें शिकायतों के स्थानों पर पहुचकर शीघ्रता शीघ्र समस्याओं का समाधान करने के आदेश अधिकारी तथा कर्मचारियों को दिए।
ज्ञात हो कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली के सबन्ध में बीते अनेक दिनों से नागरिकों के मन मे रोश भरा हुआ था। नागरिकों की अनेक दिनों से लंबित शिकायते थी जिन्हें सुनने और समझने वाला कोई नही था। कोंग्रेस के इस निवेदन और चर्चा के माध्यम से कई पीड़ितों की शिकायतें मुख्याधिकारी के समक्ष मुखर हो सकी है जिसपर नागरिकों ने समाधान भी व्यक्त किया।
इस दौरान शहर महिला कोंग्रेस की अध्यक्ष अधिवक्ता माया शेंडे, सचिव रश्मि गौर, ममता दुबे, योगिता जामभूलकर, पँचशिला रामटेके,प्रशांत खांबरे, संजय जामभूलकर, शिवप्रसाद यादव, कमलेश मलेवार, प्रवीण शेंडे, धीरज बरियेकर, विशाल जामभूलकर, सचिन बंसोड़, नीरज वत्यानी, स्वप्नील शाहारे, साबिर अली, इकबाल शेख, धर्मेंद्र अतकरे,अंशुल केशरवानी, प्रदीप उके, खोबरागड़े गुरुजी, झनकलाल लिल्हारे,नोकलाल लिल्हारे, राजू नेवारे, दामू एरपुड़े आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अट्टल वाहन चोरटा नवीन कामठी पोलिसांच्या जाळ्यात

Tue Jul 19 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठीता प्र 19 :- नवीन कामठी पोलीस ठाणे हद्दीतील कामठी गुमथळा मार्गावरील गादा शिवारात अट्टल वाहन चोरट्यास नवीन कामठी पोलिसांनी मोटारसायकल सह अटक करून 50 हजार रुपयांचा मुद्देमाल जप्त केल्याची कारवाई सोमवारला सायंकाळी सात वाजता सुमारास केली असून अटक आरोपीचे नाव भूपेश परसराम खेटेले वय 34 राहणार पळसगाव, तालुका साकोली, जिल्हा नागपूर हल्ली मुक्काम अजनी कामठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com