स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह संपन्न

सफाई कर्मियों का किया सम्मान

यह स्वच्छता पखवाड़ा सफाई कर्मियों को समर्पित – पी. नरेंद्र कुमारमहाप्रबंधक (प्रशासन एवं जनसंपर्क)वेकोलि

नागपुर – वेकोलि में 16 से 30 जून, 2022 तक मनाए गए स्वच्छता पखवाड़ा का दिनांक 30.06.2022 को समापन समारोह वेकोलि मुख्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (प्रशासन एवं जनसंपर्क)  पी. नरेंद्र कुमार ने की। अपने सारगर्भित उद्बोधन में  पी. नरेंद्र कुमार ने यह स्वच्छता पखवाड़ा सफाई कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने सफाई कर्मियों के समाज में योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्य से न केवल आसपास का परिसर स्वच्छ एवं सुंदर दिखता है बल्कि लोग बीमारियों से भी सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित सफाई कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए साधुवाद दिया।

समापन समारोह में  ए. एन. वर्मा, विभागाध्यक्ष (कल्याण एवं सीएसआर) और  एस. पी. तिवारी, मुख्य प्रबंधक (सिविल) विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

ए. एन. वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान वेकोलि के सभी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर सफाई का कार्य, वृक्षारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि प्रमुखता से शामिल है।

समापन समारोह में उपस्थित सभी सफाई कर्मियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस प्रयास में कल्याण विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कल्याण विभाग के बाबा खान ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कर्ज योजनांची उद्दिष्टपूर्ती निर्धारित वेळेत करावी- जिल्हाधिकारी

Fri Jul 1 , 2022
नागपूर, दि. 30 :  केंद्र व राज्य शासनाच्या कर्ज योजनांची अंमलबजावणी योग्य रितीने करा. बँकांना दिलेले उद्दिष्ट पूर्ण होत नाही त्यामुळे नागरिकांना त्रास सहन करावा लागतो. याबाबीकडे प्राधान्याने लक्ष देवून दिलेले उद्दिष्ट निर्धारित वेळेत पूर्ण करण्याच्या सुचना जिल्हाधिकारी आर. विमला यांनी बँकर्सना दिल्या. कर्ज योजनेच्या उद्दिष्टपूर्तीसाठी शासकीय यंत्रणा व बँकेने ग्रामीण भागात शिबीर घेवून जनजागृती करण्याचे त्यांनी सांगितले. जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या बचत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!