कोदामेंढी :- यहां एवं परिसल में 21 जून रात से ही बारिश की हल्की बूंदें गिरने की शुरुआत हो गई .आज 22 जून को सबेरे से दोपहर तक धूप छांव का खेल जारी था .दोपहर को बारिश की हल्की बूंदे कुछ मिनटों के लिए आई .दोपहर के बाद पूरे परिसल मे बादलों ने झाक लिया है. मानसून के आगमन की आहट के संकेत दिखाई दे रहे है.
कोदामेंढी परिसल में मानसून के आगमन की आहट
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com