बंजारा समाजद्वारा संत सेवालाल महाराज की 284 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, भव्य महाप्रसाद का वितरण किया गया

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी 

वाड़ी :- स्थित कोहले-लेआउट स्थित बंजारा समाजद्वारा संत सेवालाल महाराज मंदिर में संत सेवालाल महाराज की 284वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर वाडी नायक गणेश राठौड़ ने संत सेवालाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और भोग लगाया। बुधवार की शाम यहां भव्य महाप्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर वाडी न.प के पूर्व अध्यक्ष प्रेम झाडे, पूर्व पार्षद श्याम मण्डपे, आनंदबाबू कदम, प्रा.सुरेंद्र मोरे, संतोष नरवाड़े, भीमराव लोखंडे, नाना गावंडे, हिम्मत गडेकर प्रमुखता से उपस्थित थे। इस दौरान तहसीलदार साहेबराव राठौड़, पूर्व पीएसआई बाबूसिंह राठौड़, पंजाब आडे, तुकाराम चव्हाण, अजब चव्हाण, विनायक चव्हाण, घनशाम आडे,प्रा. मारोती पवार, नितिन राठौड़, दिनेश राठौड़, भरत चव्हाण,प्रा.धनराज राठौड़, डॉ. श्रीकृष्ण चव्हाण, डॉ माणिक चव्हाण, दामू राठौड़, शक्ति राठौड़, संदीप जाधव, पवन चव्हाण, दयाराम चव्हाण, रवि चव्हाण, विलास चव्हाण, महिला पुलिस कविता जाधव, कौशल्या राठौड़, शांति चव्हाण, प्रतिभा पवार, रुकमा चव्हाण और सैकड़ों महिलाएं और भक्त के साथ सदस्य, पदाधिकारी मुख्य रूप से श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वाड़ी दाभा नायक गणेश राठौड़ ने किया था၊

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com