तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी ने दिखाया इंसानियत का धर्म

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी :- तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी के द्वारा मानव सेवाओ के लिये कई तरह की सेवा दी जा रही है चाहे वो युवाओ को रोजगार देना हो या गरीबो को हर माह राशन देना हो , इलाज की सुविधा हो किसी भी तरह की सेवा हो हर कदम कदम पर जरूरत मंद लोगो को अपनी सेवा दे रही आज एक नए रूप में चंद्रशेखर अरगुलेवार और उनकी टीम को देखने को मिला कामठी मोटर स्टैंड के बाजू बंद पेट्रोल पम्प पर जनकारी के मुताबिक पिछले दो वर्षों से मंद बुद्धि व्यक्ति रहे रहा था जिसके पैर में काफी बड़ा जख्म हो गया था और पिछले 5 दिनों से उसने खाना छोड़ दिया था इसकी जानकारी पप्पू भाई जो पेट्रोल पम्प के बाजू में गाड़ियो का इलेक्ट्रिक का काम करते है पप्पू भाई ने अरगुलेवार को फोन पर इसकी सूचना दी जानकारी के अनुसार अरगुलेवार ने 25 वर्ष पैरामिल्ट्री फोर्स CISF में सेवा कर त्याग पत्र देकर समाज सेवा के कार्य कर रहे है इस व्यक्ति को कोई डॉक्टर हाथ लगाने को राजी नही थे कुछ ही देर में उक्त व्यक्ति के पास पहुचकर देखा तो हालत बहुत खराब थे पूरी तरह से उसी जगह पर अरगुलेवार ने बल , दाढ़ी कटिंग कर , देवीदास पेटारे , नरेश शिंदे , रोहन खोब्रागड़े , प्रणय इनावते , शैलेश कड़बे , मानस की मद्दत से नहलाकर दूसरे कपड़े पहनकर कामठी में उपजिल्हा रुगलालय की प्रभारी डॉ नयना दुपारे , डॉ प्रशांत डंगोरे के हाथों इलाज करवाकर उक्त जगह पर खाना खिवाकर छोड़ इस व्यक्ति को पूरी तरह से ठीक करने का जिम्मेदारी भी अरगुलेवार ने ली ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सार्वजनीक स्वच्छतेच्या दृष्टीने मनपामार्फत दंडात्मक कारवाई , उपद्रव शोध पथक गठीत

Tue Jan 17 , 2023
उपद्रव प्रकारांसाठी दंडाची रक्कम जाहीर सार्वजनीक ठिकाणी स्वच्छता राखण्याचे मनपाचे आवाहन चंद्रपूर – चंद्रपूर महानगरपालिकेतर्फे स्वच्छ भारत अभियानातंर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण २०२३ नुसार सार्वजनीक स्वच्छतेच्या दृष्टीने राजकला टॉकीज परिसरातील गेम पार्लर्सवर दंडात्मक कारवाई करण्यात आली असुन साई व्हिडीओ गेम्स,अथर्व गेम पार्लर, राजवीर गेम पार्लर, येवले अमृततुल्य चहा या दुकानांवर रस्त्यावर थुंकणे, कचरा रस्त्यावर टाकणे इत्यादींसाठी दंडात्मक कारवाई करण्यात आली आहे. फिरोझखान पठाण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com